सामग्री पर जाएँ

हौद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हौद संज्ञा पुं॰ [अ॰ हौज]

१. बँधा हुआ बहुत छोटा जलाशय । कुंड । उ॰—(क) हौद भरा जहाँ प्रेम का, तहाँ लेत हिलोरा दास ।— दरिया॰, पृ॰ १४ । (ख) कहर को क्रोध किधौँ कालिका को कोलाहल हलाहल हौद लहरात लबालब को ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ ३०५ ।

२. कटोरे के आकार का मिट्टी का बहुत बड़ा बरतन जिसमें चौपाए खाते पीते हैं तथा रँगरेज, धीबी आदि कपड़े डुबाते हैं । नाँद ।