हौदा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हौदा ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ हौजह्] हाथी की पीठ पर कसा जानेवाला आसन जिसके चारों ओर रोक रहती है और पीठ टिकाने के लिये गद्दी रहती है । उ॰—(क) हाथिन के हौदा उकसाने कुंभ कुंजर के, भौन को भजाने अलि छूटे लट केस के ।—भूषण ग्रं॰, पृ॰ १२७ । (ख) वह हौदन सों सब छन कस्यो नृप गजगन अवरेखिए ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २३३ । क्रि॰ प्र॰—कसना ।

हौदा ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ हौजा, हिं॰ हौद] [अल्पा॰ स्त्री॰ हौदी] कटोरे के आकार का मिट्टी, पत्थर आदि का बहुत बड़ा बरतन जिसमें चौपायों को चारा दिया जाता है । नाँद ।