हौली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ हाला( = मद्य)] वह स्थान जहाँ मद्य उतरता और बिकता है । आबकारी । कलवरिया ।
हौली हौली क्रि॰ वि॰ [हिं॰ हौले हौले] धीरे धीरे । उ॰—हौली हौली बढ़ गई धेनु, चोली हमजोली की मसकी ।—आराधना, पृ॰ २५ ।