हौवा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰] पैगंबरी मतों के अनुसार सब से पहली स्त्री जो पृथ्वी पर आदम के साथ उत्पन्न की गई और जो मनुष्य जाति की आदि माता मानी जाती है । हव्वा ।
हौवा ^२ संज्ञा पुं॰ [अनु॰ हौ]दे॰ 'हौआ ^१' ।