सामग्री पर जाएँ

हौसला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हौसला संज्ञा पुं॰ [अ॰ हौसलह्]

१. किसी काम को करने की आनंदपूर्ण इच्छा । उत्कंठा । लालसा । जैसे,—उसे अपने बेटे का व्याह देखने का हौसला है । मुहा॰—हौसला निकलना = इच्छा पूरी होना । अरमान निकलना ।

२. उत्साह । आनंदपूर्ण साहस । जोश और हिम्मत । जैसे,—फिर कभी मुझसे लड़ने का हौसला न करना । मुहा॰—हौसला पस्त होना = उत्साह न रह जाना । जोश ठंढा पड़ना । हिम्मत न रहना । हौसलों के पुतले बनना = अत्यधिक उत्साही होना । उ॰—हौसलों के बने रहें पुतले । हार हिम्मत कभी न हम हारें ।—चुभते॰, पृ॰ ५३ ।

३. प्रफृल्लता । उमंग । बढ़ी हुई तबीयत । जैसे,—उसने बड़े हौसले से बेटे का ब्याह किया है ।

४. उद्दंडता । गुस्ताखी । धृष्टता [को॰] ।

५. आवेग । जोश [को॰] ।