आठ
पठन सेटिंग्स
(8 से अनुप्रेषित)
संज्ञा
- संख्या ८
उदाहरण
- इसके पास आठ पुस्तक है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
आठ वि॰ [सं॰ अष्ट, प्रा॰ अट्ठ] एक संख्या । चार का दूना । मुहा॰—आठ आठ आँसू रोना=बहुत अधिक विलाप करना । आठों गाँठ कुम्मौत=(१) सर्वगुणसंपन्न । (२) चतुर । (३) छँटा हुआ । घूर्त । आठों पहर=दिन रात । आठो पहर जामे से बाहर रहना=हर समय क्रुद्ध रहना । बराबर झल्लाए रहना ।