सामग्री पर जाएँ

विक्षनरी:चौपाल

विषय जोड़ें
विक्षनरी से
विक्षनरी के चौपाल में आपका स्वागत है।
Archive
पुरालेख

1234 • 5 • 6


Request for Admin and Interface Admin rights

[सम्पादन]

नमस्ते, मैं इस प्रकल्प पर टेम्परेरी प्रबंधक अधिकार चाहता हूँ जिससे कि कुछ आवश्यक कार्य पूर्ण कर सकूँ। यह कार्य मुख्य रूप से साँचा एवं श्रेणीकरण संबंधित हैं जिनके ज़रिये एक स्पष्ट व्यवस्था का निर्माण आवश्यक है। अपने पिछले सक्रियता काल में मैंने इसके लिए प्रयास किये और उस समय के भी पृष्ठ अभी तक डिलीट किये जाने और स्थानांतरित किये जाने हैं। इसके अलावा यहाँ के सामान्य इंटरफेस में कुछ आवश्यक सुधार करने हैं जिनके लिए मुझे इंटरफेस प्रबंधक का अधिकार चाहिए होगा (इसका पर्याप्त अनुभव मुझे हिंदी विकिपीडिया और कुछ अन्य प्रकल्पों पर है)। --SM7--बातचीत-- ०९:५३, ७ फ़रवरी २०२४ (IST)उत्तर दें

मेटा पर अनुरोध पूर्ण हुआ, 3 माह के लिए। --SM7--बातचीत-- २१:३२, १४ फ़रवरी २०२४ (IST)उत्तर दें

Request for Admin and Interface Admin rights:June 2024

[सम्पादन]

नमस्ते, मुझे पिछले अनुरोध द्वारा स्वीकृत टेम्परेरी प्रबंधक एवं इंटरफेस प्रबंधक अधिकार समाप्त हो चुके हैं हालाँकि, इनके समाप्त होने के बाद से अभी तक मैं व्यस्त था और बहुत समय नहीं दे पा रहा था। मैं एक बार पुनः इन अधिकारों के साथ कार्य करना चाहता हूँ और इन दायित्वों के निर्वहन का पर्याप्त अनुभव मुझे हिंदी विकिपीडिया और कुछ अन्य प्रकल्पों पर भी है)। --SM7--बातचीत-- ११:१८, १३ जून २०२४ (IST)उत्तर दें

मैं सदस्य को दोनों अधिकार देने का समर्थन करता हूं। इनका विकिपीडिया तथा विकिपुस्तक पर प्रबंधक रहने का अनुभव विकिशब्दकोश को विकास में सहायक होगा। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०६:५८, १५ जून २०२४ (IST)उत्तर दें
Requested on meta.--SM7--बातचीत-- ००:४९, २९ जून २०२४ (IST)उत्तर दें

सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव

[सम्पादन]

‘’‘हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप’’’ द्वारा विकिमीडिया फाउंडेसन तथा गूगल के सहयोग से जून से अगस्त 2024 तक दो ऑनलाइन संपादनोत्सव किया जा रहा है।

  1. विकिपीडिया सामग्री संवर्धन संपादनोत्सव जून २०२४ – 21 जून से 20 जुलाई तक विकिपीडिया पर गूगल पर सर्वाधिक खोजे जा रहे विषयों पर नए लेख निर्माण के लिए।
  2. विकिस्रोत सामग्री संवर्धन संपादनोत्सव जुलाई २०२४ – 21 जुलाई से 4 अगस्त तक विकिस्रोत पर नई पुस्तक के निर्माण के लिए।

इन संपादनोत्सवों में शामिल होकर अंतर्जाल पर हिंदी सामग्री का विकास करने तथा पुरस्कार जीतने के लिए सभी सदस्यों का स्वागत है। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०६:५८, १५ जून २०२४ (IST)उत्तर दें

Module नामस्थान का अनुवाद

[सम्पादन]

विक्षनरी के सभी सदस्यों को नमस्कार,

हमारे हिंदी विकि प्रकल्पों पर Module नामस्थान का अनुवाद अनुखंड लागू किया गया है (13 जून 2024 से)। इस अनुवाद के औचित्य और वैधता पर हिंदी विकि-परियोजनाओं के सदस्यों की राय जानने के लिये एक चर्चा हिंदी विकिपीडिया के चौपाल पर आहूत की गयी है, क्योंकि यह अनुवाद उचित नहीं प्रतीत हो रहा और न ही इसे लागू करने से पूर्व किसी हिंदी प्रकल्प पर कोई चर्चा या सहमति आहूत की गयी थी। अतः आप सभी विक्षनरी सदस्यों से इस चर्चा में भाग लेने हेतु आग्रह किया जाता है।

सधन्यवाद। --SM7--बातचीत-- ०७:३७, १५ जून २०२४ (IST)उत्तर दें

विकिमीडिया मूवमेंट चार्टर को अनुमोदित करने के लिए समुदाय मतदान सुझाव दें

[सम्पादन]
9 जुलाई 2024 तक विकिमीडिया मूवमेंट चार्टर को तीन पक्षों फाउंडेशन, संपादक सदस्य तथा समुदाय द्वारा मतदान कर अनुमोदित करने के पक्ष या विपक्ष में अपनी राय देनी है। कोई संपादक खाता मतदान के लिए योग्य है या नहीं इसकी जाँच आप अपना सदस्य नाम लिखकर खाता अर्हता उपकरण के सहारे कर सकते हैं। कोई सदस्य निजी स्तर पर क्या मत देंगें इसका निर्णय उन्हें स्वयं करना है और यह गोपनीय रहेगा। कॉमन्स पर घोषणापत्र पीडीएफ प्रारूप में  उपलब्ध है। 

मैं हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप की ओर से भी मतदान करूँगा जिसके लिए सदस्यों की राय की अपेक्षा है। राय बनाने में सुविधा के लिए मैं इस घोषणापत्र की तीन सकारात्मक तथा तीन नकारात्मक बातों का उल्लेख कर रहा हूँ: • सकारात्मक बातें-

  1. ग्लोबल काउंसिल के रूप में फाउंडेशन पहली बार संपादक सदस्यों के सामूहिक विवेक को विकिपीडिया आंदोलन के भीतर औपचारिक रूप में मान्यता दे रहा है। इसके 25 सदस्यों में से 12 संपादक सदस्यों तथा 8 समुदायों द्वारा चुने जाने हैं। इनमें एक भाषा, समुदाय या वर्ग का बर्चस्व नहीं हो सकता है।
  2. ग्लोबल काउंसिल अपने चारों कार्यक्षेत्रों में सर्वोच्च होगी जिसमें विकि फाउंडेशन से प्राप्त अनुदान के विभिन्न परियोजनाओं के वितरण का अधिकार भी शामिल है। चूंकि काउंसिल विकिपीडिया के संपादक सदस्य चुनेंगें इसलिए धन के आवंटन में अधिक जिम्मेदारी की संभावना है।
  3. इस घोषणापत्र के जरिए पहली बार विकिपीडिया आंदोलन में शामिल विभिन्न तत्वों जैसे संपादक सदस्य, संगठन, फाउंडेशन, ग्लोबल काउंसिल आदि को परिभाषित कर उनके कार्यों को स्पष्ट रूप से निर्दिष्ट किया गया है। ग्लोबल काउंसिल के जरिए संपादक सदस्यों एवं समुदायों को विकिपीडिया आंदोलन पर स्वामित्व भी दिया गया है।

• नकारात्मक बातें:

  1. ग्लोबल काउंसिल की शक्तियाँ बहुत सीमित है। मसलन वह फाउंडेशन द्वारा दिए धन का आवंटन मात्र कर सकता है। फाउंडेशन उसे कितना धन देगा यह पूरी तरह फाउंडेशन की मर्जी पर निर्भर है क्योंकि चार्टर में इसके संबंध में कोई निर्देश नहीं है। इसलिए यह एक कमजोर संगठन बनने वाला है। अनुमान है कि फाउंडेशन उसे अपने धन का लगभग 10 से अधिकतम 20 प्रतिशत हिस्सा ही आवंटन के लिए देने वाला है।
  2. ग्लोबल काउंसिल के कार्यक्षेत्र में फाउंडेशन को निर्देशित करने वाली कोई शक्तियाँ नहीं है। उसे विकिपीडिया के लिए धन जुटाने संबंधी निर्णय लेने का भी अधिकार नहीं है। वह अपनी गतिविधियाँ चलाने तथा उसके लिए कर्मचारियों का प्रबंध करने के लिए भी फाउंडेशन पर ही निर्भर रहेगा। तकनीकि विकास भी ग्लोबल काउंसिल के कार्यक्षेत्र से बाहर रखा गया है तथा इसके लिए अलग से तकनीकी काउंसिल बनाया गया है।
  3. अंततः ग्लोबल काउंसिल 100 सदस्यों की संस्था बनेगी ताकी सभी समुदायों परियोजनाओं तथा भौगोलिक क्षेत्रों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले किंतु ऐसा समय कब आयेगा यह निश्चित नहीं है। चार्टर आरंभिक तौर पर 25 सदस्यों वाली काउंसिल के गठन की व्यवस्था कर रहा है। सदस्यों की संख्या हर डेढ़ साल के बाद 25 बढ़ाई जा सकती है। यानी सबकुछ ठीक रहा तो भी पहली बार गठन के पाँच वर्ष के बाद ही काउंसिल सौ सदस्यों वाली हो सकती है वह भी तब जब काउंसिल और फाउंडेशन के सदस्य आकार बढ़ाने पर सहमत हों।
ये सकारात्मक और नकारात्मक बिंदु घोषणापत्र को समझने में सुविधा के लिए दिए गए हैं। आप घोषणापत्र पढ़कर हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप की राय बनाने में मदद कर सकते हैं। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 21:22, 2 जुलाई 2024 (UTC)

हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप रपट 2023-24

[सम्पादन]
हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप रपट 2023-24 विकिमीडिया फाउंडेशन में जमा करा दी गई है। आप इसे Hindi Wikimedians User Group/Activities Report/23-24 पृष्ठ पर देख सकते हैं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०९:१७, २८ जुलाई २०२४ (IST)उत्तर दें

Announcing Indic Wikimedia Hackathon Bhubaneswar 2024 & scholarship applications

[सम्पादन]

Dear Wikimedians,

We hope you are well.

We are thrilled to announce the upcoming Indic Wikimedia Hackathon Bhubaneswar 2024, hosted by the Indic MediaWiki Developers UG (aka Indic-TechCom) in collaboration with the Odia Wikimedians UG. The event will take place in Bhubaneswar during 20-22 December 2024.

Wikimedia hackathons are spaces for developers, designers, content editors, and other community stakeholders to collaborate on building technical solutions that help improve the experience of contributors and consumers of Wikimedia projects. The event is intended for:

  • Technical contributors active in the Wikimedia technical ecosystem, which includes developers, maintainers (admins/interface admins), translators, designers, researchers, documentation writers etc.
  • Content contributors having in-depth understanding of technical issues in their home Wikimedia projects like Wikipedia, Wikisource, Wiktionary, etc.
  • Contributors to any other FOSS community or have participated in Wikimedia events in the past, and would like to get started with contributing to Wikimedia technical spaces.

We encourage you to follow the essential details & updates on Meta-Wiki regarding this event.

Event Meta-Wiki page: https://meta.wikimedia.org/wiki/Indic_Wikimedia_Hackathon_Bhubaneswar_2024

Scholarship application form: Click here to apply

(Scholarships are available to assist with your attendance, covering travel, accommodation, food, and related expenses.)

Please read the application guidance on the Meta-Wiki page before applying.

The scholarship application is open until the end of the day 2 November 2024 (Saturday).

If you have any questions, concerns or need any support with the application, please start a discussion on the event talk page or reach out to us contact@indicmediawikidev.org via email.

Best,

MediaWiki message delivery (वार्ता) १५:०५, १९ अक्टूबर २०२४ (IST)उत्तर दें