विक्षनरी:चौपाल/पुरालेख 3

विक्षनरी से

विदेश मंत्रालय (भारत) द्वारा प्रकाशित पुस्तक में हिन्दी विकिपीडिया को स्थान[सम्पादन]

प्रिय मित्रो, भारत की माननीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा जी स्वराज की अध्यक्षता में, १०वें विश्व हिंदी सम्मेलन की अनुशंसाओं की अनुपालना हेतु एक समिति का गठन किया गया था उक्त समिति को दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन के अंतर्गत १२ विषयों की पर प्राप्त अनुशंसाओं के अनुपालन हेतु दायित्व दिया गया था। विज्ञान के क्षेत्र में हिंदी विषय की अनुशंसाओं के अनुपालन हेतु डॉक्टर हर्षवर्धन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार तथा डॉक्टर मोहनलाल छीपा पूर्व कुलपति अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल को यह दायित्व प्रदान किया गया था।जिसमें यह अपेक्षा की गई थी कि यदि किसी विभाग/ संस्था/ विश्वविद्यालय/ व्यक्ति या व्यक्तिगत स्तर पर इस संबंध में कोई अनुपालना की गई हो तो उसकी जानकारी दें जिससे कि विज्ञान के क्षेत्र में हिंदी विषयक प्रतिवेदन में शामिल कर १८ से २० अगस्त २०१८ मॉरीशस में होने वाले ग्यारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन में उसकी जानकारी दी जा सके।

इस हेतु २३ मई २०१८ को समिति के सदस्य डॉ मोहनलाल छीपा जी का ई-मेल मुझे प्राप्त हुआ जिसके उत्तर में मैंने हिन्दी विकिपीडिया एवं विकिमीडिया फाउंडेशन के अन्य प्रकल्पों / परियोजनाओं /प्रतियोगिताओं की जानकारी तथा अनुपालना के विषय सविस्तार ई-मेल के माध्यम से ६ जून २०१८ को समिति को जानकारी प्रदान की। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है की ११वे विश्व हिन्दी हिंदी सम्मेलन, मॉरीशस में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रकशित पुस्तक ‘भोपाल से मॉरीशस’ में हिन्दी विकिपीडिया के कार्यो की न केवल सराहना प्रकाशित हुई (पपृष्ठ क्रमांक 176,197,199,205,213 आदि ) बल्कि अन्य हिन्दी परियोजनाओं/कार्यक्रमों का कई बार इस पुस्तक में प्रमुखता से उल्लेख हुआ इस प्रकार विकिपीडिया के कार्यो की न केवल भारत बल्कि सम्पूर्ण विश्व में जानकारी और मान बढ़ा है, इस हेतु विकिमीडिया फाउंडेशन, सम्पूर्ण हिंदी विकिपीडिया एवं अन्य हिन्दी प्रकल्पों के सदस्यों को हार्दिक बधाई। -- Suyash.dwivedi (वार्ता) १४:५९, ६ सितम्बर २०१८ (UTC)

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में लेख प्रतियोगिता[सम्पादन]

नमस्ते सर्वेभ्यः
१४ सितंबर को हिन्दी दिवस है और इसे भारत समेत कई देशों में मनाया जाता है। हिन्दी भारत की आधिकारिक राजभाषा भी है। साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि एशियाई देश एवं मोरिसश जैसे अफ्रीकी देशों में भी हिन्दी बोली जाती है।

हिन्दी भाषा को बढ़ावा मिले और हिन्दी भाषा के एकमेव ऑनलाइन ज्ञानकोष विकिपीडिया के लेखों में गुणवत्ता युक्त लेखों की वृद्धि हो इस हेतु से हिन्दी विकिपीडिया १४ सितंबर से एक माह तक लेख प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

हिन्दी की अन्य भगिनी भाषाएँ जैसे बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी, मैथिली, भोजपुरी आदि भाषाओं को जानने वाले सदस्य हिन्दी जानते हैं। उर्दू भी हिन्दी की भगिनी भाषा है और उर्दूभाषी सदस्य भी हिन्दी का अच्छा ज्ञान रखते हैं। देखा गया है कि अन्यभाषी सदस्य हिन्दी से अधिक अंग्रेजी विकि में योगदान देते हैं अथवा हिन्दी के दूसरे प्रकल्पों में अधिक सक्रिय हैं। हमारा प्रयास है कि हिन्दी दिवस के इस अवसर पर हम हिन्दी जानने वालें सदस्यों को हिन्दी विकिपीडिया के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करें।

इस प्रतियोगिता का आरंभ १४ सितंबर से होगा और १ महीने तक लेख बनाये जाएंगे। आप किसी भी विषय पर लेख बना सकते हैं। प्रतियोगिता पूर्ण होने के बाद परिणाम घोषित होगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

अधिक जानकारी हेतु हिन्दी दिवस लेख प्रतियोगिता पृष्ठ
प्रतिभागी बनने के लिए आज ही अपना नामांकन करें

आपके समुदाय से उचित सहयोग की अपेक्षा के साथ।--आर्यावर्त (वार्ता) ०४:१४, ८ सितम्बर २०१८ (UTC)

Nomination for sysop access for J ansari[सम्पादन]

हाल ही में कुछ पन्नों को हटाने हेतु नामांकित करने के बाद मुझे ज्ञात हुआ कि वर्तमान में इस प्रोजेक्ट पर कोई एक्टिव प्रबंधक नहीं है। कई किस्म के सामान्य रखरखाव कार्य और विक्षनरी के लिए आधारभूत संरचना को और बेहतर बनाने हेतु मैं यह नामांकन कर रहा। J. Ansari Talk १४:४३, २९ जनवरी २०१९ (UTC)

समर्थन[सम्पादन]

  • प्रस्तावक के तौर पर। J. Ansari Talk १४:४३, २९ जनवरी २०१९ (UTC)

टिप्पणी[सम्पादन]

मेटा पर अनुरोध पूर्ण हुआ। तीन महीने के लिए (2019-05-06 तक) J. Ansari Talk १६:१२, ८ फ़रवरी २०१९ (UTC)

विकिमीडिया आंदोलन रणनीति 2018-20[सम्पादन]

प्रिय सदस्यों,

मेरा नाम रूपिका शर्मा है और मैं विकिमीडिआ फाउंडेशन द्वारा नियुक्त हिंदी भाषा की रणनीति समन्वयक हूँ। अगले कुछ महीने मैं हिंदी भाषा समुदाय के साथ रणनीति प्रक्रिया के बारे में चर्चाएँ करुँगी जो 2030 तक विकिमीडिया परियोजनाओं में होने वाले बदलाव को परिभाषित करेंगी।

2017 में आंदोलन रणनीति प्रक्रिया का पहला चक्र शुरू हुआ था जिसमे हिंदी समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया था जिससे हम रणनीतिक दिशा की ओर बढ़ सके और अभी 2018 से 2020 तक दूसरा चक्र चल रहा है। इसमें हम विकिमीडिया की भविष्य की भूमिका को ध्यान में रखते हुए और अपनी संरचनाओं को अद्यतन करने के लिए एक सहयोगी रणनीति विकसित करने के लिए एक व्यापक चर्चा शुरू करेंगे जिससे हम 2030 तक अपनी रणनीतिक दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकें।

विकिमीडिया परियोजनाएं अपने उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को बेहतर ढंग से कैसे पूरा करें? हिंदी समुदाय के सदस्यों को विचार-विमर्श में भाग लेकर इस रणनीतिक दिशा को प्रभावित करने का न्योता दिया जा रहा है।

इन चर्चाओं से प्रतिक्रिया संरचनात्मक परिवर्तनों के लिए संस्तुति का आधार बनेगी जिसके साथ हम अपने रणनीतिक दिशा में सफलतापूर्वक और दृढ़ता से आगे बढ़ सकेंगे।

वे कौन सी बातें हैं जिनकी समुदाय को सबसे ज्यादा महत्वता है? हम आपके लिए आंदोलन की रणनीति प्रक्रिया को समझना कैसे आसान बना सकते हैं? भाषा और तकनीकी प्रवीणता बाधाओं को ध्यान में रखते हुए। आप इन चर्चाओं के लिए किन प्लेटफार्मों और मध्यस्थों को पसंद करेंगे?

नौ कार्यवाहक समूहों - भूमिकाएं और ज़िम्मेदारियां, आय के स्रोत, संसाधन आबंटन, विविधता, सहभागिताएं, क्षमता निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य, उत्पाद व प्रौद्योगिकी और वकालत ने दस्तावेज तैयार किए हैं जिनमें हमारे आंदोलन की संरचनाओं से संबंधित विषयों पर मुख्य प्रश्न हैं। मई के अंत तक, हिंदी समुदाय के प्रत्येक सदस्य के पास इन सवालों के जवाब देने और स्कोपिंग दस्तावेजों पर अपनी राय साझा करने का मौका है।

आपके जवाब मुद्दों, चुनौतियों और अवसरों की रूपरेखा तैयार करेंगे जिसे कार्यदल आगे बढ़ाएगा। वे हमारे आंदोलन की गहरी समझ हासिल करने, रोमांचक संभावनाओं की पहचान करने और बदलाव के लिए संस्तुति विकसित करने में मदद करेंगे। इन पहलुओं को विकिमेनिया 2019 में वितरित किया जाएगा। सभी हिंदी भाषा उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया जाता है:

  • आंदोलन के बारे में मुख्य पृष्ठ पढ़ना शुरू करें।
  • पहचानें कि आप किस विषय (स्कोपिंग दस्तावेज़) में सबसे अधिक रुचि रखते हैं।
  • प्रत्येक विषय (या सबसे बड़ी रुचि के विषय) के मुद्दों को पढ़ें और उन पर प्रतिबिंबित करें। उदाहरण के लिए, ये "क्षमता निर्माण" विषय में मुद्दे हैं।
  • रणनीति प्रक्रिया की परिचर्चा के लिए ऑन-विकी, सोशल मीडिया और ऑफ़लाइन वार्तालापों में मित्रवत स्थान नीति का पालन करना याद रखें। ध्यान केंद्रित चर्चाओं के लिए एक सुखद वातावरण सुनिश्चित करने के लिए इन अपेक्षाओं की आवश्यकता होती है जहां योगदानकर्ता सम्मानपूर्वक संलग्न होते हैं।

आपसे अनुरोध है कि आंदोलन रणनीति के पृष्ठों और स्कोपिंग दस्तावेजों को देखें; इनका अनुवाद पेशेवर अनुवादकों द्वारा किया गया है और यदि किसी तरह के बदलाव की आवश्यकता हो तो आप उसके मुताबिक बदलाव कर सकते हैं। इसके इलावा आंदोलन रणनीति से संबंधित कोई भी प्रश्न या संदेह हो, तो अवश्य पूछें।

हम कैसे अधिक न्यायसंगत और सांस्कृतिक रूप से विविध बनेंगे? इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए, हम अपनी चर्चाओं को निर्देशित करेंगे। स्कोपिंग दस्तावेज़ों बारे में आपकी क्या प्रतिपुष्टि है? क्या आपको रणनीति प्रक्रिया के बारे में कोई संदेह हैं? आप मेरे वार्ता पृष्ठ या ईमेल पर किसी भी प्रश्न या संदेह के साथ मेरे पास पहुंच सकते हैं। मैं आप सभी को एक अच्छी चर्चा की कामना करती हूँ और आपके ध्यान के लिए अग्रिम धन्यवाद देती हूँ। आंदोलन की रणनीति प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ जाएँ। RSharma (WMF) (वार्ता) ०८:२७, ३ अप्रैल २०१९ (UTC)

विकि शिक्षा ग्रीन हाउस टीम प्रस्ताव का समर्थन करें[सम्पादन]

नमस्ते विकि मित्रो, अजीत तथा अन्य ४ सदस्यों ने विकि शिक्षा ग्रीन हाउस के पायलट परियोजना के लिए आवेदन प्रपत्र भर दिया है। आपसे इसका समर्थन करने एवं इसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने की अपेक्षा है। यह अपने तरह का पहला प्रयास है। यदि सफल रहा तो विकि को समृद्धि प्रदान करने के लिए एक और राह खुल जाएगी। नैहाटी के छात्रों ने अनौपचारिक रूप से शिक्षा कार्यक्रम तो किया ही है। उसका परिणाम भी विकि स्रोत की स्वीकृति के रूप में सामने है ही। यदि उन छात्रों को इस परियोजना के रूप में कुछ आधारभूत उपकरण, प्रशिक्षण तथा उत्साहवर्धन मिल सके तो वे जरूर कमाल करेंगें। परियोजना की बुनियादी समस्या थी तीन सदस्यों का एक ही स्थल पर होना जो कि दिल्ली के अलावा शायद ही कहीं संभव है। दिल्ली अभी ऐसे आयोजन के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में नैहाटी को समर्थन देकर मैं अपनी ही खामी पर पर्दा डाल रहा हूँ। हम ऐसे और स्थानों की तथा ऐसे और दलों की निशानदेही करने को तत्पर हैं जो ऐसे कार्यक्रमों का प्रस्ताव अपने शहर के संस्थानों के लिए लेकर आए। किंतु हमारे भविष्य के प्रयासों के लिए इस प्रयास का सफल होना आवश्यक है। वैसे असफल रहने पर भी हम अपने स्तर पर थोड़े छोटे रूप में इस परियोजना को जरूर चलाएंगें। लेकिन ग्रीन हाउस जैसी बिल्कुल नई पहल की शुरुआत हिंदी से हो जाए तो मजा आ जाए। हम मिलकर चाहेंगें तो जरूर सफल होंगें।

आप यहाँ भी हिंदी में सुझाव दे सकते हैं या चर्चा कर सकते हैं। अनिरुद्ध! (वार्ता) 00:57, 13 मई 2019 (UTC)

विकिमीडिया आंदोलन रणनीति 2018-20/अनुशंसाएँ[सम्पादन]

नमस्कार! विकिमीडिया आंदोलन रणनीति 2018-20 के लिए मसौदा सिफ़ारिशें (draft recommendations) प्रकाशित हो चुकीं हैं। सिफ़ारिशों को नौ विकिमीडिया कार्यकारी समूहों द्वारा विकसित किया गया है और हमारे आंदोलन के भविष्य के निर्माण में मदद करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं। यह उन तरीकों पर पहली नज़र डालते हैं, जिनसे हम अपने आंदोलन की संरचनाओं को अपनी सामरिक दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।

  • सिफ़ारिशें प्रारंभिक चरण ड्राफ्ट हैं, और इसको ध्यान में रखते हुए हम हर प्रकार की प्रतिक्रिया का स्वागत कर हैं।

सिफ़ारिशें अनुसंधानमूलक हैं और अभी विकास के विभिन्न चरणों में हैं तथा अलग-अलग मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो हमारे आंदोलन का हिस्सा हैं।
चर्चा और पारदर्शिता के उद्देश्य से सिफ़ारिशों का दस्तावेज़ सामुदायिक इनपुट के लिए खुला है, लेकिन इसे अंतिम दस्तावेज़ के बजाय प्रक्रिया के तहत अपूर्ण समझा जाना चाहिए।
सभी सिफ़ारिशें महत्वपूर्ण हैं, और यह कार्य समूहों द्वारा कई महीनों की कड़ी मेहनत का दर्शाती हैं। विकिमीडिया के विषयगत क्षेत्रों की विविधता की पूरी तस्वीर प्राप्त करने के लिए नौ विषयों की समीक्षा और विचार के लिए हम समुदाय को न्यौता देते हैं।
समय के साथ सिफ़ारिशें में काफी बदलाव होने की संभावना है। इन्हें समृद्ध करने के लिए आगे के शोध, चर्चा और सामुदायिक इनपुट की आवश्यकता है।

  • इस चरण के लिए हम 15 सितंबर तक इस चरण के लिए इनपुट मांग रहे हैं।

अप्रैल 2019 से समुदाय की बातचीत विभिन्न बिंदुओं के साथ एक सतत और खुली सामुदायिक प्रक्रिया में रही है। हमारा वर्तमान चरण सितंबर के अंत में ट्यूनिस में हो रही हार्मोनाइजेशन स्प्रिंट (harmonization sprint) में कार्यकारी समूह के सदस्यों के मिलने से पहले मसौदा सिफ़ारिशों पर वर्तमान प्रतिक्रिया को सुलझाने पर केंद्रित है।
ड्राफ्ट सिफ़ारिशें पर सामुदायिक प्रतिक्रिया के लिए विकिमेनिया एक बड़ा अवसर था। प्रत्येक विषयगत क्षेत्र में न्यूनतम 25 से 80 तक लोग ने कार्यकारी समूह के सदस्यों के साथ बैठकर रणनीति बैठक (strategy space) में साथ मिलकर चर्चा की। कार्यकारी समूह के सदस्य अब उन विचारों और सिफ़ारिशें को शामिल करने के लिए काम कर रहे हैं जो उनके साथ साझा किए गए थे।
हार्मोनाइजेशन स्प्रिंट के बाद, कार्यकारी समूह अपने विचारों को एक साथ परिष्कृत करना जारी रखेंगे।

  • अभी हम सिफ़ारिशें के विकास के "इनपुट" चरण में हैं। सिफ़ारिशें जो नवंबर 2019 तक तैयार और पूरी तरह से विकसित हो जाएंगी, उन्हें उनकी समीक्षा, प्रतिक्रिया और समर्थन के लिए ट्रस्ट के बोर्ड को भेज दिया जाएगा।

ट्रस्टी बोर्ड की ओर से उनकी भूमिका पर अच्छी तरह से वाक़िफ़ होने के लिए कृपया पूरा विवरण पढ़ें और समीक्षा करें।

बोर्ड सिफ़ारिशें की समीक्षा और समर्थन वहाँ करेगा जहाँ उचित होगा, उदाहरण के लिए, जहाँ कहीं विकिमीडिया फ़ाउंडेशन से मजबूत भूमिका और वित्तपोषण की आवश्यकता हो सकती है।
अन्य सिफ़ारिशें के समर्थन के लिए अलग-अलग समूहों की आवश्यकता होगी जिससे वे संबंधित हैं।
सभी सिफ़ारिशें नवंबर तक अंतिम रूप देने, प्रकाशित करने और साझा करने के लिए तैयार नहीं होंगी। कुछ मामलों में, आगे के शोध, चर्चा और सामुदायिक इनपुट की दुबारा और आवश्यकता होगी। अन्य मामलों में, कुछ सिफ़ारिशें का परित्याग किया जाएगा और बाकियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
सिफ़ारिशें विकसित करने के क्रम में एकत्रित किए गए डाटा, प्रतिक्रिया और जानकारी का उपयोग कार्यान्वयन प्रक्रिया को सूचित करने के लिए किया जाएगा।

  • विकिमनिया में विषयगत क्षेत्रों और कार्यकारी समूहों के बीच हुई चर्चा से यह स्पष्ट था कि यह सिफ़ारिशें ज्यादातर समर्थित सिद्धांतों के एक समूह, कार्यों या नियमों के एक से अधिक विशिष्ट समुच्चय का प्रतिनिधित्व करने की संभावना रखती हैं।

इनमें से अधिकांश को हमने पहले चरण में "क्यूँ" को प्राथमिकता दी: मुक्त ज्ञान आंदोलन के लिए समर्थन प्रणाली बनने लिए हमने ज्ञान इक्विटी और सेवा के रूप में ज्ञान की चर्चा की थी। हमारा वर्तमान चरण "क्या" का जवाब दे रहा है। "कैसे", "कब", और "कौन" के प्रश्न हमारे अगले चरण के लिए हैं, इसका कार्यान्वयन, जो 2020 में शुरू होगा - इसके सार्वजनिक परामर्श और संवाद का अपना अलग संस्करण होगा।

  • सामुदायिक इनपुट कार्यकारी समूहों द्वारा सार्थक विचार प्राप्त कर रहा है।

सभी जानकारी जो मेटाविकि, विकिमीडिया-1 मेलिंग लिस्ट पर साझा की जा रही है और समुदायक रणनीति समन्वयक टीम को भेजी जाती है, जिन्हें सारांश रिपोर्ट में मेटा पर दस्तावेज बना कर प्रकाशित किया गया और मासिक समीक्षा के लिए कार्यकारी समूहों को भेजा गया।
इस प्रतिक्रिया का यह दौर समाप्त हो रहा है और कोर टीम सभी सामग्रियों को दो समूहों में विभाजित कर रही है- संरचनात्मक प्रतिक्रिया और प्रोग्रामेटिक प्रतिक्रिया।
हार्मोनाइजेशन स्प्रिंट से पहले संरचनात्मक प्रतिक्रिया को सामूहिक रूप से संक्षेपित किया जा रहा है और एक सामुदायिक वार्तालाप संकलन रिपोर्ट में भेजा जा रहा है। इसे मेटा पर सार्वजनिक किया जाएगा।
प्रोग्रामेटिक फीडबैक को विषय के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा। और एक अलग रिपोर्ट में फिर से उठाया जाएगा और अगले साल कार्यान्वयन चरण में उपयोग किया जाएगा। मेटा पर भी इसे सार्वजनिक किया जाएगा।

मसौदा सिफ़ारिशें (draft recommendations) को पढ़ने के लिए इस लिंक जाएँ। आप अपनी प्रतिक्रिया यहाँ, मेटा विकी में वार्ता पृष्ठ या फिर ईमेल (rsharma@wikimedia.org) पर कर सकते हैं। धन्यवाद। RSharma (WMF) (वार्ता) १०:५२, २ सितम्बर २०१९ (UTC)


हार्मोनाइजेशन स्प्रिंट परिणाम और आंदोलन रणनीति 2018-20 के अगले चरण[सम्पादन]

नमस्कार! समुदाय के लिए आंदोलन रणनीति 2018-20 के अगले चरणों के लिए जानकारी हैं। ट्यूनिस में हुए हार्मोनाइजेशन स्प्रिंट में प्रत्येक कार्यकारी समूह के प्रतिनिधि पहुँचे और नौ अलग-अलग मसौदा सिफ़ारिशों को एकीकृत करने का काम किया गया। कार्यक्रम में विकिमीडिया फाउंडेशन, जर्मन चैप्टर (WMDE), फाउंडेशन बोर्ड और रणनिति कोर टीम मौजूद थी। अधिक जानकारी के लिए मेटा रिपोर्ट, टवीटर हैशटैग #hs2030 और कॉमन्स पर तस्वीरों को देखें।  

बैठक में, कार्यकारी समूहों ने मसौदा सिफ़ारिशों पर काम किया जिसे सामुदायिक प्रतिक्रिया द्वारा साझा करके बनाया गया था। साथ ही में सभी कार्यकारी समूहों की सिफ़ारिशों और सामग्री में अतिच्छादन को निर्धारित किया गया। मसौदा सिफ़ारिशों के दूसरे पुनरावृत्ति को समुदाय की जानकारी के लिए मेटा पर प्रकाशित किया गया है।

स्प्रिंट में, सिफ़ारिशों को आधार बनाकर, एक एकीकृत दस्तावेज़ पर काम किया गया। वहाँ से निश्चित किया गया कि विकिमीडिया 2030 दृष्टि देने के लिए किस प्रकार की संरचनाओं की आवश्यकता होगी। प्रारंभ में, सिफ़ारिशों का एक मसौदा दस्तावेज़ बनाया गया पर बाद में यह स्पष्ट हो गया की मूलभूत सिफ़ारिशें तय करने से पहले हमें मूलभूत सिद्धांत जो 2030 मार्ग को रेखांकित करते हैं, उन्हें एक औपचारिक रूप देने की आवश्यकता है।

कोर टीम चर्चा सामग्री और परिणामों का प्रसंस्करण कर रही है। वर्तमान मसौदा सिफ़ारिशों का एक एकीकृत सेट बनाने के लिए विश्लेषण जारी रहेगा। इस कार्य की समय रेखा बदल सकती है और हम सामुदायिक इनपुट के एक और दौर के लिए विकल्प कर रहें हैं।

अगले कदम[सम्पादन]

कोर टीम ने पिछले कुछ सप्ताहों में एक योजना का विकास करके उसे अंतिम रूप दिया है जिससे नौ कार्यकारी समूहों द्वारा किए काम को आगे बढ़ाकर सिफ़ारिशों का एक संग्रह बनाया जाएगा। इस पर प्रभावी ढंग से पर्याप्त समय सुनिश्चित करने और संश्लेषित सिफ़ारिशों के साथ-साथ सामुदायिक इनपुट को सुविधाजनक बनाने के लिए, आंदोलन रणनीति 2018-२० की समयरेखा को अनुकूलित किया गया है।

कार्यकारी समूहों के लिए आगे क्या है[सम्पादन]

नौ कार्यकारी समूह वर्तमान में सिफ़ारिशों की दूसरी पुनरावृत्ति पर शेष परिष्करण स्पर्श डाल रहे हैं। यह संस्करण समुदाय के दृष्टिकोण को दर्शाता है जो ऑनलाइन और व्यक्तिगत रूप से विकीमानिया के दौरान और बाद में हुए कई रणनीति सैलून और दो क्षेत्रीय सम्मेलनों में साझा किए गए थे। प्रासंगिक अनुसंधान के अंतिम अंशों को एकीकृत किया जाएगा और कुछ कार्यकारी समूह सिफ़ारिशों में छोटे शोधन कर सकते हैं। इसके साथ ही में सिफ़ारिशों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है जो उनके परिप्रेक्ष्य में, हमारे आंदोलन में परिवर्तन के लिए सबसे अधिक मूलभूत है। कार्यकारी समूह के सदस्य 1 नवंबर तक सौंपे कार्य को संपूर्ण कर देंगे। हम सभी कार्यकारी समूह के सदस्यों के अथक प्रयासों और समर्थन के प्रति अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं। इसके दौरान, कोर टीम और अनुबंधित रणनीति संपर्क, ऑनलाइन और ऑफलाइन समुदायों के साथ, सिफ़ारिशों के मौजूदा ड्राफ्ट में अब तक साझा किए गए समुदायिक सिफ़ारिशों के निरीक्षण को साझा करेंगे।

सिफ़ारिशों का संश्लेषण[सम्पादन]

अगले कुछ महीनों में 89 सिफ़ारिशों को एक संग्रह में संश्लेषित किया जाएगा और संक्षिप्त, स्पष्ट दस्तावेज़ बनाने के लिए, सामग्री में निर्धारित किया जाएगा कि कौन सी सिफ़ारिशों को कहाँ मिलाया जा सकता है। कार्यान्वयन प्रक्रिया पर विचार के लिए कुछ सिफ़ारिशों को आगे भेजा जा सकता है और कुछ को दूसरी सिफ़ारिशों के साथ मिलाया जा सकता है। इस काम को करने के लिए, एक नया वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें मौजूदा वर्किंग ग्रुप मेंबर्स शामिल होंगे, जो इस काम को जारी रखने में दिलचस्पी रखते हैं। इस नए समूह में निम्न शामिल होंगे:

  • लेखक जो सिफ़ारिशों को संश्लेषित करेंगे और एक सुसंगत सेट विकसित करेंगे।
  • कनेक्टर्स, जो लेखकों को मौजूदा सामग्री, शोध और आने वाले समय में और पुराने सामुदायिक वार्तालापों से निवेश एकीकृत करने में मदद करेंगे।
  • समीक्षक जो विशिष्ट दृष्टिकोण, विशेषज्ञता, संदर्भों को लाएंगे और प्रक्रिया के लिए सलाह देंगे।

वर्तमान में इस नए समूह के लिए साइन अप प्रक्रिया चल रही है, और सामग्री निर्माण का समर्थन करने के सर्वोत्तम तरीकों का आकलन किया जा रहा है। हम जल्द ही यहां अद्यतनीकरण प्रदान करेंगे। यदि आपके कोई प्रश्न हों, तो मुझे rsharma@wikimedia.org पर पूछ सकते हैं। धन्यवाद। RSharma (WMF) (वार्ता) १२:०५, २९ अक्टूबर २०१९ (UTC)

हिंदी विकि सम्मेलन २०२० प्रतिभागिता वृत्ति प्रपत्र की कड़ियाँ[सम्पादन]

हिंदी विकि सम्मेलन 2020 में भागीदारी करने तथा प्रतिभागिता वृत्ति चाहने वाले सदस्यों से आयोजन समिति 7 नवंबर से 24 नवंबर के बीच ‘’’आवेदन प्रपत्र’’’ भरने का अनुरोध करती है। सम्मेलन तथा आवेदन प्रपत्र से संबंधित अधिक जानकारी उपर दी गई संबंधित कड़ियों पर उपलब्ध है। सम्मेलन पृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर किसी भी तरह का सुझाव या टिप्पणी दी जा सकती है। इसके लिए आवेदन प्रपत्र में भी स्थान है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २३:३३, ६ नवम्बर २०१९ (UTC)

2030 आंदोलन रणनीति अनुशंसाएं[सम्पादन]

हिंदी समुदाय को नमस्कार! मेटा-विकी पर 2030 आंदोलन रणनीति की अनुशंसाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। पिछले दो वर्षों में, हमारे आंदोलन ने हमारे साझा भविष्य को बदलने के लिए इन सिफारिशों का उत्पादन करने के लिए अथक प्रयास किया है। आप में से कई ने रणनीति वार्तालापों में भाग लिया, रणनीति सैलून की मेजबानी की, क्षेत्रीय कार्यक्रमों में भाग लिया, और विकिमानिया में हमारे साथ जुड़े। ये योगदान अमूल्य थे, और आने वाले वर्षों के लिए हमारे आंदोलन को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। 10 सिफारिशों का तैयार सेट हमारे कई मूल मूल्यों पर ज़ोर देता है, जैसे कि इक्विटी, नवाचार, सुरक्षा और समन्वय, अगले दशक में हमारे आंदोलन को मार्गदर्शन देगा। ये सिफारिशें पिछले संस्करण को स्पष्ट और परिष्कृत करती हैं, जो इस साल जनवरी में प्रकाशित हुई थी। यह एक उच्च रणनीतिक स्तर पर हैं ताकि विचार विभिन्न वैश्विक और स्थानीय पतिस्थिति के अनुकूल होने के लिए पर्याप्त लचीले हों और हमें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में हमे सहायता दें। सिफारिशों के साथ, हमने 10 अंतर्निहित सिद्धांतों, सारांश और बेहतर संदर्भ के लिए प्रमुख शब्दों की एक शब्दावली को रेखांकित किया है। हम आपको अपने समय में और अपनी गति से या तो ऑनलाइन या पीडीएफ में सिफारिशों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यदि आप टिप्पणी करना चाहते हैं, तो अनुशंसाएं के वार्ता पृष्ठों पर किया जा सकता है। हालांकि, कृपया ध्यान दें कि ये सिफारिशों के अंतिम संस्करण हैं। आगे कोई संपादन नहीं किया जाएगा। सिफारिशों का यह अंतिम संस्करण इस बात की आकांक्षा का प्रतीक है कि विकिमीडिया आंदोलन को उस दिशा को आगे बढ़ाने के लिए कैसे बदलते रहना चाहिए और बदलती दुनिया में विकिमीडिया दृष्टि से मिलना चाहिए। अगले चरणों के संदर्भ में, हमारा ध्यान अब कार्यान्वयन की ओर जाता है। विकिमीडिया समिट के रद्द होने के प्रकाश में, विकिमीडिया फाउंडेशन आने वाले महीनों में ऑनलाइन प्रयासों के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए कदमों का निर्धारण कर रहा है। हम अगले कुछ दिनों में लाइव ऑफिस घंटे की मेजबानी भी करेंगे, जहां आप रणनीति बनाने और सवाल पूछने के लिए हमसे जुड़ सकते हैं! एक बार फिर से हमारे आंदोलन को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए हिंदी धन्यवाद। RSharma (WMF)

UTC → IST (Asia/Kolkata, UTC+5:30)[सम्पादन]

नमस्ते, अभी हिंदी विक्षनरी पर डिफॉल्ट टाइमझोन UTC लागू है। हिंदी विक्षनरी पर लगभग सभी या फिर ज्यादातर लोग भारत से है, इसलिए मेरा प्रस्ताव है कि टाइमझोन को UTC से बदल कर IST (Asia/Kolkata, UTC+5:30) कर दिया जाए। धन्यवाद। -- CptViraj (वार्ता) ०५:१३, ९ जून २०२० (UTC)

चर्चा[सम्पादन]

परिणाम[सम्पादन]

हिंदी विकि सम्मेलन २०२० रपट[सम्पादन]

हिंदी विकिमीडियाई सदस्य समूह द्वारा आयोजित हिंदी विकि सम्मेलन २०२० की रपट जमा होने के साथ सम्मेलन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। १४ जुलाई की आखिरी तिथि तक हमने अपना कार्य पूरा कर लिया है। इस तीन कार्यशाला, एक तीन दिवसीय सम्मेलन, तथा अंततः एक माह के संपादनोत्सव की इस सुदीर्घ यात्रा में संजीव, अजीत, पीयूष, सौरभ एवं नीलम जैसे आयोजन समिति के सदस्यों, सहयोगियों, प्रतिभागियों एवं शुभचिंतकों के प्रति हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप आभार व्यक्त करता है। हमें खुशी है की सितंबर में बढ़े हुए कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व हम अपना काम पूरा कर सके। हमें इन प्रयासों के बीच हिंदी विकिस्रोत पर एक लाख पुस्तक पृष्ठ यंत्राभिज्ञानित (ओसीआर) होने की, तथा विकिपुस्तक पर एक हजार पुस्तक अध्याय बनने की उपलब्धि हासिल किए जाने पर भी बेहद प्रसन्नता है ।अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २१:२०, १४ जुलाई २०२० (IST)[उत्तर दें]

संपर्क सूत्र निर्वाचन सितंबर २०२० सूचना[सम्पादन]

हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप के वर्तमान संपर्क सूत्र नए संपर्क सूत्र के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहे हैं। १५ दिनों की इस प्रक्रिया में अगले ७ दिन (२१ सितंबर २०२०) तक किसी भी न्यूनतम योग्यता रखने वाले सदस्य के द्वारा संपर्क सूत्र के लिए स्वयं को संपर्क सूत्र पृष्ठ पर नामांकित किया जा सकता है। सदस्य के द्वारा अगले १४ दिनों (२८ सितंबर २०२०) तक मत व्यक्त किया जा सकता है। निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए सदस्यों का स्वागत है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०४:३८, १५ सितम्बर २०२० (IST)[उत्तर दें]

[Small wiki toolkits] Upcoming bots workshops: Understanding community needs[सम्पादन]

Greetings, as you may be aware that as part of Small wiki toolkits - South Asia, we conduct a workshop every month on technical topics to help small wikis. In February, we are planning on organizing a workshop on the topic of bots. Bots are automated tools that carry out repetitive, tedious and mundane tasks. To help us structure the workshop, we would like understand the needs of the community in this regard. Please let us know any of

  • a) repetitive/mundane tasks that you generally do, especially for maintenance
  • b) tasks you think can be automated on your wiki.

Please let us your inputs on workshops talk page, before 7 February 2021. You can also let me know your inputs by emailing me or pinging me here in this section. Please note that you do not need to have any programming knowledge for this workshop or to give input. Regards, KCVelaga १९:१५, २८ जनवरी २०२१ (IST)[उत्तर दें]

IMPORTANT: Admin activity review[सम्पादन]

Hello. A policy regarding the removal of "advanced rights" (administrator, bureaucrat, interface administrator, etc.) was adopted by global community consensus in 2013. According to this policy, the stewards are reviewing administrators' activity on all Wikimedia Foundation wikis with no inactivity policy. To the best of our knowledge, your wiki does not have a formal process for removing "advanced rights" from inactive accounts. This means that the stewards will take care of this according to the admin activity review.

We have determined that the following users meet the inactivity criteria (no edits and no logged actions for more than 2 years):

  1. Yann (administrator)

These users will receive a notification soon, asking them to start a community discussion if they want to retain some or all of their rights. If the users do not respond, then their advanced rights will be removed by the stewards.

However, if you as a community would like to create your own activity review process superseding the global one, want to make another decision about these inactive rights holders, or already have a policy that we missed, then please notify the stewards on Meta-Wiki so that we know not to proceed with the rights review on your wiki. Thanks, --علاء (वार्ता) १९:३१, २९ जनवरी २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Call for feedback: WMF Community Board seats & Office hours tomorrow[सम्पादन]

(sorry for posting in English)

Dear Wikimedians,

The Wikimedia Foundation Board of Trustees is organizing a call for feedback about community selection processes between February 1 and March 14. Below you will find the problem statement and various ideas from the Board to address it. We are offering multiple channels for questions and feedback. With the help of a team of community facilitators, we are organizing multiple conversations with multiple groups in multiple languages.

During this call for feedback we publish weekly reports and we draft the final report that will be delivered to the Board. With the help of this report, the Board will approve the next steps to organize the selection of six community seats in the upcoming months. Three of these seats are due for renewal and three are new, recently approved.

Participate in this call for feedback and help us form a more diverse and better performing Board of Trustees!

Problems: While the Wikimedia Foundation and the movement have grown about five times in the past ten years, the Board’s structure and processes have remained basically the same. As the Board is designed today, we have a problem of capacity, performance, and lack of representation of the movement’s diversity. This problem was identified in the Board’s 2019 governance review, along with recommendations for how to address it.

To solve the problem of capacity, we have agreed to increase the Board size to a maximum of 16 trustees (it was 10). Regarding performance and diversity, we have approved criteria to evaluate new Board candidates. What is missing is a process to promote community candidates that represent the diversity of our movement and have the skills and experience to perform well on the Board of a complex global organization.

Our current processes to select individual volunteer and affiliate seats have some limitations. Direct elections tend to favor candidates from the leading language communities, regardless of how relevant their skills and experience might be in serving as a Board member, or contributing to the ability of the Board to perform its specific responsibilities. It is also a fact that the current processes have favored volunteers from North America and Western Europe. Meanwhile, our movement has grown larger and more complex, our technical and strategic needs have increased, and we have new and more difficult policy challenges around the globe. As well, our Movement Strategy recommendations urge us to increase our diversity and promote perspectives from other regions and other social backgrounds.

In the upcoming months, we need to renew three community seats and appoint three more community members in the new seats. What process can we all design to promote and choose candidates that represent our movement and are prepared with the experience, skills, and insight to perform as trustees?

Ideas: The Board has discussed several ideas to overcome the problems mentioned above. Some of these ideas could be taken and combined, and some discarded. Other ideas coming from the call for feedback could be considered as well. The ideas are:

  • Ranked voting system. Complete the move to a single transferable vote system, already used to appoint affiliate-selected seats, which is designed to best capture voters’ preferences.
  • Quotas. Explore the possibility of introducing quotas to ensure certain types of diversity in the Board (details about these quotas to be discussed in this call for feedback).
  • Call for types of skills and experiences. When the Board makes a new call for candidates, they would specify types of skills and experiences especially sought.
  • Vetting of candidates. Potential candidates would be assessed using the Trustee Evaluation Form and would be confirmed or not as eligible candidates.
  • Board-delegated selection committee. The community would nominate candidates that this committee would assess and rank using the Trustee Evaluation Form. This committee would have community elected members and Board appointed members.
  • Community-elected selection committee. The community would directly elect the committee members. The committee would assess and rank candidates using the Trustee Evaluation Form.
  • Election of confirmed candidates. The community would vote for community nominated candidates that have been assessed and ranked using the Trustee Evaluation Form. The Board would appoint the most voted candidates.
  • Direct appointment of confirmed candidates. After the selection committee produces a ranked list of community nominated candidates, the Board would appoint the top-ranked candidates directly.

Call for feedback: The call for feedback runs from February 1 until the end of March 14. We are looking for a broad representation of opinions. We are interested in the reasoning and the feelings behind your opinions. In a conversation like this one, details are important. We want to support good conversations where everyone can share and learn from others. We want to hear from those who understand Wikimedia governance well and are already active in movement conversations. We also want to hear from people who do not usually contribute to discussions. Especially those who are active in their own roles, topics, languages or regions, but usually not in, say, a call for feedback on Meta.

You can participate by joining the Telegram chat group, and giving feedback on any of the talk pages on Meta-Wiki. We are welcoming the organisation of conversations in any language and in any channel. If you want us to organize a conversation or a meeting for your wiki project or your affiliate, please write to me. I will also reach out to communities and affiliates to soon have focused group discussions.

An office hour is also happening tomorrow at 12 pm (UTC) to discuss this topic. Access link will be available 15 minutes before the scheduled time (please watch the office hour page for the link, and I will also share on mailing lists). In case you are not able to make it, please don't worry, there will be more discussions and meetings in the next few weeks.

Regards, KCVelaga (WMF) २२:००, १ फ़रवरी २०२१ (IST)[उत्तर दें]

[Small wiki toolkits] Bot workshop: 27 February[सम्पादन]

As part of the Small wiki toolkits (South Asia) initiative, we are happy to announce the second workshop of this year. The workshop will be on "bots", and we will be learning how to perform tasks on wiki by running automated scripts, about Pywikibot and how it can be used to help with repetitive processes and editing, and the Pywikibot community, learning resources and community venues. Please note that you do not need any technical experience to attend the workshop, only some experience contributing to Wikimedia projects is enough.

Details of the workshop are as follows:

Please sign-up on the registration page at https://w.wiki/yYg.

Note: We are providing modest internet stipends to attend the workshops, for those who need and wouldn't otherwise be able to attend. More information on this can be found on the registration page.

Regards, Small wiki toolkits - South Asia organizers, १५:४१, १८ फ़रवरी २०२१ (IST)

WMF Community Board seats: Upcoming panel discussions[सम्पादन]

As a result of the first three weeks of the call for feedback on WMF Community Board seats, three topics turned out to be the focus of the discussion. Additionally, a new idea has been introduced by a community member recently: Candidates resources. We would like to pursue these focus topics and the new idea appropriately, discussing them in depth and collecting new ideas and fresh approaches by running four panels in the next week. Every panel includes four members from the movement covering many regions, backgrounds and experiences, along with a trustee of the Board. Every panel will last 45 minutes, followed by a 45-minute open mic discussion, where everyone’s free to ask questions or to contribute to the further development of the panel's topics.

To counter spamming, the meeting link will be updated on the Meta-Wiki pages and also on the Telegram announcements channel, 15 minutes before the official start.

Let me know if you have any questions, KCVelaga (WMF), १४:०६, १० मार्च २०२१ (IST)[उत्तर दें]

[Small wiki toolkits] Workshop on "Debugging/fixing template errors" - 27 March[सम्पादन]

As part of the Small wiki toolkits (South Asia) initiative, we are happy to announce the third workshop of this year. The workshop will be on "Debugging/fixing template errors", and we will learn how to address the common template errors on wikis (related but not limited to importing templates, translating them, Lua, etc.).

Note: We are providing modest internet stipends to attend the workshops, for those who need and wouldn't otherwise be able to attend. More information on this can be found on the registration page.

Regards, Small wiki toolkits - South Asia organizers, १२:३१, १६ मार्च २०२१ (IST)

[Small wiki toolkits] Workshop on "Designing responsive main pages" - 30 April (Friday)[सम्पादन]

As part of the Small wiki toolkits (South Asia) initiative, we would like to announce the third workshop of this year on “Designing responsive main pages”. The workshop will take place on 30 April (Friday). During this workshop, we will learn to design main pages of a wiki to be responsive. This will allow the pages to be mobile-friendly, by adjusting the width and the height according to various screen sizes. Participants are expected to have a good understanding of Wikitext/markup and optionally basic CSS.

Details of the workshop are as follows:

If you are interested, please sign-up on the registration page at https://w.wiki/3CGv.

Note: We are providing modest internet stipends to attend the workshops, for those who need and wouldn't otherwise be able to attend. More information on this can be found on the registration page.

Regards, Small wiki toolkits - South Asia organizers, २१:२१, १९ अप्रैल २०२१ (IST)

Call for Election Volunteers: 2021 WMF Board elections[सम्पादन]

Hello all,

Based on an extensive call for feedback earlier this year, the Board of Trustees of the Wikimedia Foundation Board of Trustees announced the plan for the 2021 Board elections. Apart from improving the technicalities of the process, the Board is also keen on improving active participation from communities in the election process. During the last elections, Voter turnout in prior elections was about 10% globally. It was better in communities with volunteer election support. Some of those communities reached over 20% voter turnout. We know we can get more voters to help assess and promote the best candidates, but to do that, we need your help.

We are looking for volunteers to serve as Election Volunteers. Election Volunteers should have a good understanding of their communities. The facilitation team sees Election Volunteers as doing the following:

  • Promote the election and related calls to action in community channels.
  • With the support from facilitators, organize discussions about the election in their communities.
  • Translate “a few” messages for their communities

Check out more details about Election Volunteers and add your name next to the community you will support in this table. We aim to have at least one Election Volunteer, even better if there are two or more sharing the work. If you have any queries, please ping me under this message or email me. Regards, KCVelaga (WMF) १०:५१, १२ मई २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Nomination for sysop access for कन्हाई प्रसाद चौरसिया[सम्पादन]

वर्तमान समय को ध्यान में केन्द्रित करते हुए विक्षनरी को ओर वेहतर बनाने और साथ ही सुचारू रूप से सक्रिय करने के लिए नए शिरे से जोड़ देना चाहुंगा। हाल-फिलहाल कोई सक्रिय प्रबंधक ना होने के कारण मैं अश्वासन के साथ अपना नामांकन कर रहा हूं। - कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १९:५४, २६ मई २०२१ (IST)[उत्तर दें]

समर्थन[सम्पादन]

 समर्थन Trusted -J. Ansari Talk १९:४७, ३१ मई २०२१ (IST)[उत्तर दें]

टिप्पणी[सम्पादन]

परिणाम[सम्पादन]

Yes पूर्ण हुआ': रूस्लिक जी ने छः माह के लिए प्रबन्धक अधिकार दिया। -'J. Ansari Talk ००:३१, ५ जून २०२१ (IST)[उत्तर दें]

उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ


Candidates from South Asia for 2021 Wikimedia Foundation Board Elections[सम्पादन]

Dear Wikimedians,

As you may be aware, the Wikimedia Foundation has started elections for community seats on the Board of Trustees. While previously there were three community seats on the Board, with the expansion of the Board to sixteen seats last year, community seats have been increased to eight, four of which are up for election this year.

In the last fifteen years of the Board's history, there were only a few candidates from the South Asian region who participated in the elections, and hardly anyone from the community had a chance to serve on the Board. While there are several reasons for this, this time, the Board and WMF are very keen on encouraging and providing support to potential candidates from historically underrepresented regions. This is a good chance to change the historical problem of representation from the South Asian region in high-level governance structures.

Ten days after the call for candidates began, there aren't any candidates from South Asia yet, there are still 10 days left! I would like to ask community members to encourage other community members, whom you think would be potential candidates for the Board. While the final decision is completely up to the person, it can be helpful to make sure that they are aware of the election and the call for candidates.

Let me know if you need any information or support.

Thank you, KCVelaga (WMF) १५:३३, १९ जून २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Hi. The lexemes and lexicographical data about Hindi and other Indian languages is very less in Wikidata. Please contribute to it as it will be very much useful for many people: d:Wikidata:Lexicographical data. Thanks. Vis M (वार्ता) 15:28, 23 जून 2021 (UTC)

@Vis M: जी, ध्यान केंद्रित कराने के लिए आपका अभार । हम कोशिश करेंगें,अधिक से अधिक विकिडेटा में सामग्रियों को जोड़कर बढ़ाने की। धन्यवाद! -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) २२:४६, २३ जून २०२१ (IST)[उत्तर दें]
धन्यवाद!Vis M (वार्ता) ०५:५३, ३० जून २०२१ (IST)[उत्तर दें]

[Wikimedia Foundation elections 2021] Candidates meet with South Asia + ESEAP communities[सम्पादन]

Dear Wikimedians,

As you may already know, the 2021 Board of Trustees elections are from 4 August 2021 to 17 August 2021. Members of the Wikimedia community have the opportunity to elect four candidates to a three-year term.

After a three-week-long Call for Candidates, there are 20 candidates for the 2021 election. This event is for community members of South Asian and ESEAP communities to know the candidates and interact with them.

  • The event will be on 31 July 2021 (Saturday), and the timings are:
  • India & Sri Lanka: 6:00 pm to 8:30 pm
  • Bangladesh: 6:30 pm to 9:00 pm
  • Nepal: 6:15 pm to 8:45 pm
  • Afghanistan: 5:00 pm to 7:30 pm
  • Pakistan & Maldives: 5:30 pm to 8:00 pm

KCVelaga (WMF), १५:३०, १९ जुलाई २०२१ (IST)[उत्तर दें]

add user welcome extension[सम्पादन]

नमस्ते साथियों जैसा कि हमलोग जानते हैं, विक्षनरी पर नये सदस्यों को स्वागत करने के लिए मैनुअली करना पड़ता है। अतः स्वतचालित रूप से सदस्यों के वार्ता पृष्ठ पर स्वागतम् सन्देश भेजने के लिए -"mw:Extension:NewUserMessage" स्थापना जरूरी है। जिसके लिए phabricator [[१]] पर अनुरोध करना चाहता हूं, इसके लिए आप सभी की सर्वसम्मति की आवश्यकता है। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १९:४८, २१ जुलाई २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Phab:T287091 पर अनुरोध किया गया है। आप लोगों से अनुरोध हैं, कृपया अपना वक्तव्य रखें। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) २१:१४, २१ जुलाई २०२१ (IST)[उत्तर दें]

समर्थन[सम्पादन]

विरोध[सम्पादन]

  • उपयोगकर्ताओं के स्वत: स्वागत के साथ कई मुद्दे और समस्याएं हैं। वेलकम बॉट किसी का भी स्वागत करता है जो सिर्फ खाता बनाता है उसका भी। और यह बल्कि अवांछित साबित हुआ है। तो मेरी राय में स्वत: स्वागत करना बुरा विचार है। --1997kB (वार्ता) ०९:४४, ४ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
@1997kB: नमस्ते! जी, आपने अपने तरह से विचार रखा। यह भी अच्छा ही हैं लेकिन इतना सा प्रश्न हैं कि मैंने जहां तक देखा हैं कि स्वतचालित बाॅट हिन्दी विकिपीडिया, अंग्रेजी, भोजपुरी, मैथिली, के साथ कई सीटर प्रोजेक्ट से सम्बंधित हिन्दी विकिसूक्ति, विश्वविद्यालय, अंग्रेजी विकिस्रोत इत्यादि पर मौजूद हैं। आज तक वहां पर कोई समस्या नहीं दिख रही है। यदि वहां ऐसी कोई समस्या होती तो वहां के प्रबन्धकगण को अपनी अवधारणाओं में तब्दील लाने की जरूरत थी। पता नहीं वहां के प्रबन्धकगण गलत थे या लागूं करने वाले संचालकगण। आशा करता हूं आप एक बार फिर खुले विचार से अपनी बातों को रखेंगे, जिससे सदस्यगणों को समझने में सुविधा होगी। धन्यवाद। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १८:३३, ४ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
यूजर्स जो यहां एडिट नही करते और उनका खाता यहां सिर्फ इसलिए बना है क्योंकि वो या तो छोटे विकी पेट्रोल कर रहे थे या फिर यूजर का नाम परिवर्तन, उनको स्वागत करने से क्या प्राप्त होगा? असली विक्शनरी को एडिट करने वाले यूजर बेहद कम हैं और उनका मैनुअली स्वागत किया जा सकता है। इसके आलावा यहां की स्थानीय कम्युनिटी न के बराबर है तो ऐसे में ऐसा बॉट जो सबका स्वागत करता है एकदम निरर्थक है। 1997kB (वार्ता) १३:२१, ६ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

टिप्पणी[सम्पादन]

परिणाम[सम्पादन]

'Yes पूर्ण हुआ': सदस्यगण को सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही हैं कि Phab:T287091 पर mw:Extension:NewUserMessage की स्थापना संचालनगण द्वारा कर दिया गया। धन्यवाद!-- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १८:०४, १७ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Requesting for interface adminship[सम्पादन]

हिन्दी विक्षनरी पर टेम्पररी तौर के रूप में इंटरफ़ेस एडमिन के लिए निवेदन कर रहा हूं। यहां पर कई सारे मीडियाविकि और ट्विंकल से सम्बंधित गैजेट्स हैं जिन्हें सुधार और अपडेट करना चाहता हूं। अतः यह कार्य करने के लिए एक माह की आवश्यकता होंगी। कृपया अपना वक्तव्य रखें। धन्यवाद! -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) २०:३३, ३१ जुलाई २०२१ (IST)[उत्तर दें]

  • प्रश्न: गैजेट से संबंधित कार्य में आपका किसी अन्य प्रोजेक्ट पर कोई अनुभव रहा है? अगर नहीं तो आप कैसे ये सुनिश्चित करेंगे की आप इतने स्वेदनशील अधिकार को अच्छी तरह संभाल सकते हैं? --1997kB (वार्ता) ०९:५०, ४ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
@1997kB: जी, मैं आपके प्रश्नों को सिलसिलेवार तरीके से समझाना चाहूंगा। जैसे कि आपने जानने की कोशिश किया कि आपके प्रोजेक्ट का अनुभव इसके लिए मीडियाविकि से सम्बंधित कार्य मीडियाविकि:Recentchangestext, मीडियाविकि:Sidebar, मीडियाविकि:Protect-dropdown, मीडियाविकि:Deletereason-dropdown, मीडियाविकि:Edittools,मीडियाविकि:Sitenotice, मीडियाविकि:Newusermessage-templateऔर ट्विंकल से सम्बंधित कार्य के लिए talk:Xiplus, twinkleoptions.js मुझे नहीं लगता इसके कार्य भी बताने की जरूरत होगी। और यदि आप इतने से भी संतुष्ट ना हो तो हमें माफ़ करिएगा। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १९:५९, ४ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
मीडियाविकी पेज को एडिट करना और इंटरफेस प्रबंधक का कोई लेन देन ही नही है। अगर आपके पास जावास्क्रिप्ट से संबंधित कोई अनुभव नहीं तो मेरा विरोध है। वैसे भी प्रबंधक बनने के बाद आपके संपादनों जैसे की आईपी को अनिश्चिकाल के लिए अवरोधित करना और पन्नों को बिना कारण के हटाने को देखकर लगता है की आपको इस कार्य की जानकारी नहीं है। 1997kB (वार्ता) १३:२८, ६ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
@1997kB: मुझे लगता है कि आपको css और js सम्बन्धित कार्य की जानकारी नहीं हैं; वरना इस तरह की बात ना करते सभी मीडियाविकि से सम्बंधित कार्य हैं। उसके लिए इस पृष्ठ को देखें मीडियाविकि:Gadgets-definition यह सीफ उदाहरणस्वरूप हैं सभी मीडियाविकि से सम्बंधित चीजें हैं। वरना आप इसे सम्पादित करके देखाइएं। और दूसरों पर अंगूरी उठाने से पहले विकिस्रोत के प्रबंधकों से भी जाकर प्रश्न किजिए उन्होंने अन्तफलक प्रबंधक बनकर इन सुविधाओं का क्या कार्य किए उन्हें भी इसकी जानकारी है। और दूसरा मैं यह तब से देख रहा हूं एक आईपी यूजर को लेकर बमंडर मचाये हुए हैं मानो कि वह कितना बड़ा कार्य किया हो बर्बरता करके। मैंने लिखा भी था कि वह आईपी यदि और किसी विकि पर अच्छा कार्य करता तो उसके अवधी को बढ़ाई और घटाई जा सकती है। मैंने तो सिर्फ एक आईपी को किया तो इतना तकलिफ हो रही है। आपने विकिडाटा और मेटा पर प्रबन्धक बनकर क्या किया कितने अनगिनत पंजीकरण खाते को ही हमेशा को अवरोधित कर दिए हैं। विकिडाटा अवरोधित यहां देखें मेटा अवरोधित यहां देखें और तिसरी क्या पता आपको हिन्दी समझ में आती हैं कि नहीं। मैंने बताया भी था कि कोई भी पन्ना बिना कारण नहीं हटाया हैं। यदि आपके पास कोई सबूत हैं तो दिजिए; मैं बताता हूं कि वह हटाने योग्य पन्ना था कि नहीं। और आप सभ लोग ने मिलकर हटाने की मंशा बना लिए तो जाइए सबूत लगाइए। यदि मैं ग़लत रहा तो स्वयं ही नामांकन ही नहीं सभी सुविधाओं से परित्याग कर दूंगा आपलोग ही विक्षनरी को सम्भाले। आपका आभार। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १७:२६, ६ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
अन्ततः आपका आचरण एक और अच्छा कारण है की क्यों आप प्रबन्धक या अंतर्फलक नहीं होने चाहिए। आपको एक आसान सी बात समझ नही आती के आईपी को हमेशा के लिए ब्लॉक नही किया जाता है और आप बात करते हैं दूसरों के ब्लॉक की। आप जो अंतरफलक की रिक्वेस्ट कर रहें है वो सिर्फ js/css पृष्ठों के लिए होती है और अगर आपको js/css के बारे मे कुछ नही मालूम (जैसा की मुझे प्रतीत हो रहा है क्युकी आपने ऐसा कोई उदाहरण नही दिखाया) तो आप इसके लिए उचित कैंडिडेट नही है। शुभ रात्रि। और आपने आचरण पर थोड़ा कार्य करें। 1997kB (वार्ता) २२:१४, ६ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

मत या विचार साझा[सम्पादन]

प्रश्न और चर्चा साझा[सम्पादन]

2021 WMF Board election postponed until August 18th[सम्पादन]

Hello all,

We are reaching out to you today regarding the 2021 Wikimedia Foundation Board of Trustees election. This election was due to open on August 4th. Due to some technical issues with SecurePoll, the election must be delayed by two weeks. This means we plan to launch the election on August 18th, which is the day after Wikimania concludes. For information on the technical issues, you can see the Phabricator ticket.

We are truly sorry for this delay and hope that we will get back on schedule on August 18th. We are in touch with the Elections Committee and the candidates to coordinate the next steps. We will update the Board election Talk page and Telegram channel as we know more.

Thanks for your patience, KCVelaga (WMF), ०९:१९, ३ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

हिन्दी विक्षनरी संपादनोत्सव अगस्त 2021[सम्पादन]


प्यारे संपादनगण,

हमलोग जानते हैं कि हमारा विक्षनरी समुदाय फिलहाल छोटा है। और इसमें संपादनगण का भी सर्वथा अभाव रहा है। इसी को ध्यान केंद्रित करते हुए स्वातंत्रता आन्दोलन के उपलक्ष्य पर और विक्षनरी को ओर आगे बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिन्दी विक्षनरी संपादनोत्सव अगस्त 2021 को आयोजित करने का सूझाव रखा जा रहा है। इस संपानोत्सव में भाग लेने को इच्छुक सदस्यगण यहां हस्ताक्षर कर सकते हैं।

शुभकामनाओं के साथ आशा करते हैं कि यह संपादनोत्सव में आपकी भागीदारी हिन्दी विक्षनरी के उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने में मददगार साबित होगी। किसी भी तरह के विचार विमर्श या सुझाव हो उसे निचे लिखे हमें अधिक प्रसन्नता होगी। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १२:३७, ५ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन
 समर्थन विक्षनरी को सक्रिय करने के लिए अच्छी पहल--रोहित साव27 (वार्ता) १८:२८, ७ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन Rishabhbhat (वार्ता) ०८:३२, ८ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन आपकी यह अच्छी पहल। लेकीन भविष्य में ऐसा ना हो की प्रतियोगिता के बाद यह परियोजना असक्रिया ना हो जाये। आशा है की ऐसा नही होगा। शुभकामनाएं -J. Ansari Talk १८:३६, १० अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन - सनी प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १९:०२, १० अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन-Manisha yadav12 (वार्ता)
 समर्थन-बिपिन बिहारी साव २३ (वार्ता) ०७:००, १२ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

विचार या सुझाव[सम्पादन]

विक्षनरी को सुन्दर और सफल बनाने का एक अच्छी पहल।  समर्थन अनुश्री साव (वार्ता) १८:३६, ७ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

The Wikimedia Foundation Board of Trustees Election is open: 18 - 31 August 2021[सम्पादन]

Voting for the 2021 Board of Trustees election is now open. Candidates from the community were asked to submit their candidacy. After a three-week-long Call for Candidates, there are 19 candidates for the 2021 election.

The Wikimedia movement has the opportunity to vote for the selection of community and affiliate trustees. By voting, you will help to identify those people who have the qualities to best serve the needs of the movement for the next several years. The Board is expected to select the four most voted candidates to serve as trustees. Voting closes 31 August 2021.

Read the full announcement and see translations on Meta-Wiki.

Please let me know if you have any questions regarding voting. KCVelaga (WMF), ११:४१, १८ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Universal Code of Conduct - Enforcement draft guidelines review[सम्पादन]

The Universal Code of Conduct Phase 2 drafting committee would like comments about the enforcement draft guidelines for the Universal Code of Conduct (UCoC). This review period is planned for 17 August 2021 through 17 October 2021.

These guidelines are not final but you can help move the progress forward. The committee will revise the guidelines based upon community input.

Comments can be shared in any language on the draft review talk page and multiple other venues. Community members are encouraged to organize conversations in their communities.

There are planned live discussions about the UCoC enforcement draft guidelines:

Summaries of discussions will be posted every two weeks here.

Please let me know if you have any questions. KCVelaga (WMF), ११:५४, १८ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

[Reminder] Wikimedia Foundation elections 2021: 3 days left to vote[सम्पादन]

Dear Wikimedians,

As you may already know, Wikimedia Foundation elections started on 18 August and will continue until 31 August, 23:59 UTC i.e. ~ 3 days left.

Members of the Wikimedia community have the opportunity to elect four candidates to a three-year term.

Here are the links that might be useful for voting.

We have also published stats regarding voter turnout so far, you can check how many eligible voters from your wiki has voted on this page.

Please let me know if you have any questions. KCVelaga (WMF), ११:१०, २९ अगस्त २०२१ (IST)[उत्तर दें]

हिन्दी विक्षनरी संपादनोत्सव अगस्त 2021[सम्पादन]

परिणाम
हिन्दी विक्षनरी संपादनोत्सव अगस्त 2021 रिपोर्ट

हिन्दी विक्षनरी फिलहाल अभी वैश्विक स्तर पर 30वें स्थान पर है। हाल ही में हुए संपादनोत्सव को देखते हुए निस्संकोच यह कहा जा सकता है कि यह नये पंखों के साथ सक्रियता की दिशा में उड़ान भर चुकी है।

हिन्दी विक्षनरी संपादनोत्सव की मूलभूत उपलब्धियाँ निम्न है—

1. हिन्दी विक्षनरी पहली बार 933229 बार देखा गया।

2. 15 अगस्त से पहले जहाँ कुल संपादन 470897 थी वहीं संपादनोत्सव में यह आँकड़ा बढ़कर 472777 हो गई।

3. संपादनोत्सव से पूर्व जहाँ विक्षनरी पर प्रति माह औसतन संपादन 115 था वहीं संपादनोत्सव के दौरान हमने 1880 संपादन प्राप्त किए।

4. इस प्रतियोगिता में नये शब्दों का आँकड़ा रहा = 106

5. इस प्रतियोगिता में शब्दावली से संबंधित चित्र जोड़ने का आँकड़ा रहा = 1053

6. इस प्रतियोगिता में शब्दावली से संबंधित ऑडियो जोड़ने का आँकड़ा रहा = 291

7. इनके साथ ही शब्दावली से संबंधित कुछ सुधार आदि भी किए गए।

इस महोत्सव को सफल बनाने में सात प्रतिभागियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है—रोहित साव27 , अनुश्री साव , जूली साव , सनी प्रसाद चौरसिया , ममता साव , J ansari और कन्हाई प्रसाद चौरसिया


कार्य की रिपोर्ट

हिन्दी विक्षनरी संपादन महोत्सव 15 अगस्त से 31 अगस्त में तक चला। इसमें प्रत्येक प्रतिभागियों का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में अंकों के अनुसार प्रतिभागियों की रिपोर्ट इस प्रकार है—

नये शब्दों के निर्माण।

1. कन्हाई प्रसाद चौरसिया ---------------> 6

2. रोहित साव27 ---------------------> 23

3. अनुश्री साव -----------------------> 63

4. जूली साव -------------------------> 13

5. J ansari -----------------------> 1

कुल=106


शब्दों में चित्र जोड़े गएँ।

1. कन्हाई प्रसाद चौरसिया ---->हिन्दी शब्द में चित्र जोड़ा गया=394, अंग्रेजी शब्द में चित्र जोड़ा गया=57, बंगला शब्द में चित्र जोड़ा गया=4

2. रोहित साव27 ------------->हिन्दी शब्द में चित्र जोड़ा गया=373

3. अनुश्री साव --------------> हिन्दी शब्द में चित्र जोड़ा गया=202

4. जूली साव ----------> हिन्दी शब्द में चित्र जोड़ा गया=4

5. सनी प्रसाद चौरसिया -----------------> हिन्दी शब्द में चित्र जोड़ा गया=10

6. ममता साव ------------------------> हिन्दी शब्द में चित्र जोड़ा गया=9


कुल=1053


शब्दों में ऑडियो जोड़ा गया।

1. कन्हाई प्रसाद चौरसिया --------------> हिन्दी शब्द में ऑडियो जोड़ा गया=211, अंग्रेजी शब्द में ऑडियो जोड़ा गया=64, बंगला शब्द में ऑडियो जोड़ा गया=5

2. अनुश्री साव ----------------------->हिन्दी शब्द में ऑडियो जोड़ा गया=11


कुल=291


अतः प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।
क्रमांक स्थान सदस्य नाम
१. प्रथम स्थान रोहित साव27
२. द्वितीय स्थान अनुश्री साव
३. तृतीय स्थान जूली साव
४. चतुर्थ स्थान सनी प्रसाद चौरसिया

सभी संपादनगणों को हिन्दी विक्षनरी को ऊचें पयदान तक पहुंचाने के प्रयास के लिए शुक्रगुज़ार के साथ अग्रिम भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं। आशा करते हैं आगे भी आपका सहयोग मिलता रहेगा। धन्यवाद! -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) ०८:४२, ७ सितम्बर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Results of 2021 Wikimedia Foundation elections[सम्पादन]

Thank you to everyone who participated in the 2021 Board election. The Elections Committee has reviewed the votes of the 2021 Wikimedia Foundation Board of Trustees election, organized to select four new trustees. A record 6,873 people from across 214 projects cast their valid votes. The following four candidates received the most support:

  • Rosie Stephenson-Goodknight
  • Victoria Doronina
  • Dariusz Jemielniak
  • Lorenzo Losa

While these candidates have been ranked through the community vote, they are not yet appointed to the Board of Trustees. They still need to pass a successful background check and meet the qualifications outlined in the Bylaws. The Board has set a tentative date to appoint new trustees at the end of this month.

Read the full announcement here. MediaWiki message delivery (वार्ता) ०८:२६, ८ सितम्बर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Universal Code of Conduct EDGR conversation hour for South Asia[सम्पादन]

Dear Wikimedians,

As you may already know, the Universal Code of Conduct (UCoC) provides a baseline of behaviour for collaboration on Wikimedia projects worldwide. Communities may add to this to develop policies that take account of local and cultural context while maintaining the criteria listed here as a minimum standard. The Wikimedia Foundation Board has ratified the policy in December 2020.

The current round of conversations is around how the Universal Code of Conduct should be enforced across different Wikimedia platforms and spaces. This will include training of community members to address harassment, development of technical tools to report harassment, and different levels of handling UCoC violations, among other key areas.

The conversation hour is an opportunity for community members from South Asia to discuss and provide their feedback, which will be passed on to the drafting committee. The details of the conversation hour are as follows:

You can also attend the global round table sessions hosted on 18 September - more details can be found on this page. MediaWiki message delivery (वार्ता) १६:१७, १० सितम्बर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Movement Charter Drafting Committee - Community Elections to take place October 11 - 24[सम्पादन]

This is a short message with an update from the Movement Charter process. The call for candidates for the Drafting Committee closed September 14, and we got a diverse range of candidates. The committee will consist of 15 members, and those will be (s)elected via three different ways.

The 15 member committee will be selected with a 3-step process:

  • Election process for project communities to elect 7 members of the committee.
  • Selection process for affiliates to select 6 members of the committee.
  • Wikimedia Foundation process to appoint 2 members of the committee.

The community elections will take place between October 11 and October 24. The other process will take place in parallel, so that all processes will be concluded by November 1.

For the full context of the Movement Charter, its role, as well the process for its creation, please have a look at Meta. You can also contact us at any time on Telegram or via email (wikimedia2030@wikimedia.org).

Best, RamzyM (WMF) ०८:१६, २२ सितम्बर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Voting period to elect members of the Movement Charter Drafting Committee is now open[सम्पादन]

Voting for the election for the members for the Movement Charter drafting committee is now open. In total, 70 Wikimedians from around the world are running for 7 seats in these elections.

Voting is open from October 12 to October 24, 2021.

The committee will consist of 15 members in total: The online communities vote for 7 members, 6 members will be selected by the Wikimedia affiliates through a parallel process, and 2 members will be appointed by the Wikimedia Foundation. The plan is to assemble the committee by November 1, 2021.

Learn about each candidate to inform your vote in the language that you prefer: <https://meta.wikimedia.org/wiki/Special:MyLanguage/Movement_Charter/Drafting_Committee/Candidates>

Learn about the Drafting Committee: <https://meta.wikimedia.org/wiki/Special:MyLanguage/Movement_Charter/Drafting_Committee>

We are piloting a voting advice application for this election. Click yourself through the tool and you will see which candidate is closest to you! Check at <https://mcdc-election-compass.toolforge.org/>

Read the full announcement: <https://meta.wikimedia.org/wiki/Special:MyLanguage/Movement_Charter/Drafting_Committee/Elections>

Go vote at SecurePoll on: <https://meta.wikimedia.org/wiki/Special:MyLanguage/Movement_Charter/Drafting_Committee/Elections>

Best,

Movement Strategy & Governance Team, Wikimedia Foundation

११:२०, १३ अक्टूबर २०२१ (IST)

Requesting for interface adminship[सम्पादन]

हिन्दी विक्षनरी पर टेम्पररी तौर पर एक सप्ताह के लिए इंटरफ़ेस एडमिन के लिए निवेदन कर रहा हूं। यहां पर कई सारे मीडियाविकि और ट्विंकल से सम्बंधित गैजेट्स हैं जिन्हें सुधार और अपडेट करने की आवश्यकता है। अतः आपके सहयोग की आवश्यकता है। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) २१:१०, १८ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

 समर्थन-हिन्दी विक्षनरी को बेहतर बनाने के लिए यह एक सुनहरी पहल है। अनुश्री साव (वार्ता) १०:३७, १८ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन-कन्हाई जी ने हिन्दी विक्षनरी को सक्रिय करने के लिए जो प्रयास किए हैं वे प्रशंसनीय हैं। इस अधिकार के साथ भी वे विक्षनरी को लाभांवित करेंगे।--रोहितबातचीतचित्र:Animalibrí.gif १२:५२, १९ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन-हिन्दी विक्षनरी को उच्चतम पद पर पहुचाँने की शानदार पहल--Manisha yadav12 (वार्ता)
 समर्थन-हिन्दी विक्षनरी बहुत ही अच्छा संपादन हैं इसमें सभी सहभागी अपना सहयोग देकर इसे सफल बनाएंगे।ममता साव (वार्ता) २२:१८, २६ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन हिंदी विक्षनरी के लिए अच्छी पहल--जूली साव (वार्ता) १८:१४, २७ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन कन्हाई जी, हिन्दी विक्षनरी को सक्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अतः मुझे विश्वास हैं उनको यह अधिकार मिलने से हिन्दी विक्षनरी को ओर बेहतर बनाया जा सकता है। - सनी प्रसाद चौरसिया (वार्ता) ०८:०३, २८ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन -J. Ansari Talk १६:१३, २९ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]
 समर्थन -बिपिन बिहारी साव २३ (वार्ता) १९:४१, २९ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

पूर्ण नहीं हुआ According to information available to the Stewards, the vote was significantly affected by canvassing. Considering the canvassing and given the candidate's unable (or unwilling) to address criticism, we decided to not grant the request. --(Martin Urbanec) -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) ०८:१७, ३१ अक्टूबर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

Meet the new Movement Charter Drafting Committee members[सम्पादन]

More languagesकृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें

The Movement Charter Drafting Committee election and selection processes are complete.

The committee will convene soon to start its work. The committee can appoint up to three more members to bridge diversity and expertise gaps.

If you are interested in engaging with Movement Charter drafting process, follow the updates on Meta and join the Telegram group.

With thanks from the Movement Strategy and Governance team,
RamzyM (WMF) ०७:५७, २ नवम्बर २०२१ (IST)[उत्तर दें]


Requesting for sysop & interface adminship[सम्पादन]

प्रबंधक की सुविधा ४ दिसम्बर को समाप्त होने जा रही हैं। अतः मैं पूर्णतः फिर से प्रबन्धक और इंटरफ़ेस एडमिन के लिए अनुरोध; इस आशा से करने जा रहा हूं, कि विक्षनरी की सक्रियता को बढ़ावा और विक्षनरी को अव्वल दर्जे तक पहुंचने में अभी भी कार्यरत था और हूं। अभी अनेक संरचनात्मक सुधार करना बाकी हैं। कुछ सुविधा के ना रहने के चलते कई कार्य को करने में असमर्थ हूं M:2FA सक्रिय है। मेरा मनना हैं कि अकेला मनुष्य धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपने प्रयासरत कार्यों से उसे भी पूर्णता की प्राप्ति कर लेता है। अतः आपके विचारों की प्राप्ति की प्रतीक्षा रहेगी। धन्यवाद! -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) ०८:३८, १ दिसम्बर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

आगामी न्यासी मंडल चुनाव के लिए कॉल फॉर फीडबैक[सम्पादन]

संदेश को मेटा-विकी पर अतिरिक्त भाषाओं में अनुवादित किया गया है।

न्यासी मंडल आगामी बोर्ड चुनावों के बारे में कॉल फॉर फीडबैक तैयार कर रहा है। यह ७ जनवरी - १० फरवरी २०२२ के बीच होगा।

भले ही कॉल फॉर फीडबैक का विवरण एक सप्ताह पहले दिया जाएगा, हमने दो प्रश्नों की पुष्टि की है जो कॉल फॉर फीडबैक के दौरान प्रतिक्रिया के लिए पूछे जाएंगे:

  • न्यासी मंडल के बीच उभरते समुदायों का निष्पक्ष प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
  • चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की भागीदारी कैसी होनी चाहिए?

भले ही अतिरिक्त प्रश्न जोड़े जा सकते हैं, लेकिन आंदोलन रणनीति और शासन टीम समुदाय के सदस्यों और सहयोगियों को विचार - विमर्श के लिए समय प्रदान करना चाहती हैं। प्रश्नों की पूरी सूची नहीं होने के लिए हम माफी माँगते हैं। प्रश्नों की सूची केवल एक या दो प्रश्नों से बढ़नी चाहिए। हमारा इरादा अनुरोधों के साथ समुदाय को अभिभूत करना नहीं है।

क्या आप स्थानीय बातचीत को व्यवस्थित करने में मदद करना चाहते हैं?

मेटा पर, टेलीग्राम पर, या msg(_AT_)wikimedia.org पर ईमेल के माध्यम से आंदोलन रणनीति और शासन टीम से संपर्क करें।

यदि आपके कोई प्रश्न हैं तो हमसे संपर्क करें। आंदोलन रणनीति और शासन टीम में ३ जनवरी तक कर्मचारियों की कमी होगी। कृपया विलंबित प्रतिक्रिया को क्षमा करें; यदि हमारा संदेश आपकी छुट्टियों के दौरान आपके पास पहुँचा है तो हम क्षमा चाहते हैं।

धन्यवाद, CSinha (WMF) (वार्ता) १५:४७, २८ दिसम्बर २०२१ (IST)[उत्तर दें]

न्यासी बोर्ड चुनाव के लिए प्रतिक्रिया आह्वान शूरु हो गए है[सम्पादन]

संदेश को मेटा-विकी पर अतिरिक्त भाषाओं में अनुवादित किया गया है।

प्रतिक्रिया आह्वान:न्यासी मंडल चुनाव शूरु हो गए है और ७ फरवरी २०२२ को बंद हो जाएंगे।

इस प्रतिक्रिया आह्वान पहल में, हमारा दृष्टिकोण २०२१ की प्रक्रिया से सामुदायिक प्रतिक्रिया को शामिल करना होगा। चर्चा प्रमुख प्रश्नों पर केंद्रित होगी। इरादा सामूहिक बातचीत और सहयोगी प्रस्ताव विकास को प्रेरित करना है।

प्रतिक्रिया आह्वान के दौरान दो पुष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे:

  1. निर्वाचित उम्मीदवारों के बीच उभरते समुदायों का निष्पक्ष प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? न्यासी मंडल समझता है कि उम्मीदवारों का चयन विकिमीडिया आंदोलन की पूर्ण विविधता का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। वर्तमान प्रक्रियाओं ने उत्तरी अमेरिका और यूरोप के स्वयंसेवकों का पक्ष लिया है।
  2. चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की भागीदारी कैसी होनी चाहिए? परंपरागत रूप से, न्यासी मंडल के उम्मीदवारों ने आवेदन पूरे किए और सामुदायिक सवालों के जवाब दिए। एक चुनाव स्वयंसेवकों के रूप में उम्मीदवारों की स्थिति की सराहना करते हुए उम्मीदवारों में उचित अंतर्दृष्टि कैसे प्रदान कर सकता है?

प्रतिक्रिया आह्वान के दौरान एक अतिरिक्त प्रश्न पूछा जा सकता है।

बातचीत में भाग लें

धन्यवाद,

आंदोलन रणनीति और शासन CSinha (WMF) (वार्ता) १७:०१, १२ जनवरी २०२२ (IST)[उत्तर दें]

आंदोलन रणनीति और शासन समाचार - प्रकाशन ५[सम्पादन]

आंदोलन रणनीति और शासन समाचार
प्रकाशन ५, जनुअरी २०२२पूरा संवादपत्र पढ़ें


आंदोलन रणनीति और शासन समाचार के पांचवें प्रकाशन में आपका स्वागत है (जिसे पहले सार्वभौमिक आचार संहित समाचार के रूप में जाना जाता था)! संशोधित संवादपत्र आंदोलन घोषणापत्र, सार्वभौमिक आचार संहिता, आंदोलन रणनीति कार्यान्वयन अनुदान, न्यासी मंडल चुनाव और आंदोलन रणनीति और शासन से संबंधित अन्य प्रासंगिक विषयों के बारे में समाचार को वितरित करता है।

संवादपत्र को त्रैमासिक रूप से वितरित किया जाएगा, जब की लगातार अद्यतन सब्सक्राइबर्स को साप्ताहिक या द्वि-साप्ताहिक वितरित किए जाएंगे। यदि आप इन अद्यतनों को प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया यहाँ सदस्यता प्राप्त करे।

  • न्यासी मंडल चुनावों के लिए प्रतिक्रिया आह्वान - हम आपको आगामी विकिमीडिया फाउंडेशन न्यासी मंडल चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आमंत्रित करते हैं। प्रतिक्रिया आह्वान १० जनवरी २०२२ को शुरू हुआ और १६ फरवरी २०२२ को समाप्त होगा। (अधिक पढ़ें)
  • सार्वभौमिक आचार संहिता अनुसमर्थन - २०२१ में, विकिमीडिया फाउंडेशन ने समुदायों से सार्वभौमिक आचार संहिता नीति को लागू करने के बारे में पूछा था। प्रवर्तन दिशानिर्देशों का संशोधित मसौदा मार्च तक सामुदायिक वोट के लिए तैयार होना चाहिए। (अधिक पढ़ें)
  • आंदोलन रणनीति कार्यान्वयन अनुदान - जैसा कि हम कई प्रस्तावों की समीक्षा जारी रखते हैं, हम आपको और अधिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जो आंदोलन रणनीति सिफारिशों से एक विशिष्ट पहल को लक्षित करते हैं। (अधिक पढ़ें)
  • संवादपत्र की नई दिशा - UCoC संवादपत्र को MSG संवादपत्र बनाने की परिवर्तन प्रक्रिया में आप फैसिलिटेटर दल के साथ उसके नई दिशाओं की कल्पना और निर्णय लेने में भाग ले सकते हैं। (अधिक पढ़ें)
  • डिफ ब्लॉग्स - विकिमीडिया डिफ पर MSG के बारे में पढ़ें। (अधिक पढ़ें)

CSinha (WMF) (वार्ता) १३:००, १९ जनवरी २०२२ (IST)[उत्तर दें]

[घोषणा] नेतृत्व विकास टास्क फोर्स[सम्पादन]

नमस्कार,

कौशल और नेतृत्व विकास आंदोलन रणनीति सिफारिश यह इंगित करता है कि हमारे आंदोलन को नेतृत्व विकास में सफल होने के लिए विश्व स्तर पर समन्वित प्रयास की आवश्यकता है।

सामुदायिक विकास टीम एक वैश्विक और समुदाय-संचालित नेतृत्व विकास टास्क फोर्स (उद्देश्य और संरचना) के निर्माण का समर्थन कर रही है। टास्क फोर्स का उद्देश्य नेतृत्व विकास कार्य को सलाह देना है।

टीम टास्क फोर्स की जिम्मेदारियां क्या हो सकती है, इस पर सामुदायिक प्रतिक्रिया चाहती है। इसके अलावा, यदि कोई भी समुदाय सदस्य इस १२-सदस्यीय टास्क फोर्स का हिस्सा बनना चाहता है, तो कृपया तो कृपया हमसे संपर्क करें। प्रतिक्रिया अवधि २५ फरवरी २०२२ तक है।

प्रतिक्रिया कहां साझा करें?

#१ इच्छुक समुदाय के सदस्य चर्चा पृष्ठ पर अपने विचार जोड़ सकते हैं।

#२ इच्छुक समुदाय के सदस्य Google Meet के माध्यम से 18 फरवरी, शुक्रवार को एक क्षेत्रीय चर्चा में शामिल हो सकते हैं।

दिनांक और समय

धन्यवाद। CSinha (WMF) (वार्ता) १७:२४, ९ फ़रवरी २०२२ (IST)[उत्तर दें]

सार्वभौमिक आचार संहिता (UCoC) प्रवर्तन दिशानिर्देश और अनुसमर्थन वोट[सम्पादन]

संक्षेप: संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देश प्रकाशित किए गए हैं। दिशानिर्देशों की पुष्टि करने के लिए मतदान ७ मार्च से २१ मार्च २०२२ तक होगा। २५ फरवरी (१२:०० UTC) और ४ मार्च (१५:०० UTC) को समुदाय के सदस्य परियोजना टीम और मसौदा समिति के सदस्यों के साथ चर्चा में भाग ले सकते हैं। कृपया साइन-अप करें।

विवरण:

सार्वभौमिक आचार संहिता (UCoC) पूरे विकिमीडिया आंदोलन के लिए स्वीकार्य व्यवहार का आधार रेखा प्रदान करता है। UCoC और प्रवर्तन दिशानिर्देश स्वयंसेवक-कर्मचारी मसौदा समितियों द्वारा सामुदायिक परामर्श के बाद लिखे गए हैं। संशोधित दिशानिर्देश २४ जनवरी २०२२ को प्रकाशित किए गए थे।

आगे क्या होगा?

#१ सामुदायिक वार्तालाप

दिशानिर्देशों को समझने में मदद करने के लिए, आंदोलन रणनीति और अनुशासन (MSG) टीम, UCoC परियोजना टीम और मसौदा समिति के सदस्यों के साथ, २५ फरवरी (१२:०० UTC) और ४ मार्च (१५:०० UTC) को होने वाले बातचीत की मेजबानी करेगी। कृपया साइन-अप करें।

दिशानिर्देशों के बारे में टिप्पणियाँ प्रवर्तन दिशानिर्देश वार्ता पृष्ठ पर साझा की जा सकती हैं। आप किसी भी भाषा में टिप्पणी कर सकते हैं।

#2 अनुसमर्थन वोट

विकिमीडिया फाउंडेशन ट्रस्टी बोर्ड ने अनुसमर्थन प्रक्रिया पर एक बयान जारी किया, जहां मतदाता वोट के माध्यम से प्रवर्तन दिशानिर्देशों को अपनाने का समर्थन या विरोध कर सकते हैं। विकिमीडिएंस को महत्वपूर्ण जानकारी का अनुवाद करने और साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

SecurePoll के माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। वोटिंग ७ मार्च से २१ मार्च २०२२ तक चलेगी।

योग्य मतदाताओं को एक सर्वेक्षण प्रश्न का उत्तर देने और टिप्पणियों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। मतदाताओं से पूछा जाएगा कि क्या वे प्रस्तावित दिशानिर्देशों के आधार पर UCoC के प्रवर्तन का समर्थन करते हैं।

धन्यवाद। CSinha (WMF) (वार्ता) २३:१०, २२ फ़रवरी २०२२ (IST)[उत्तर दें]

न्यासी बोर्ड चुनाव के लिए प्रतिक्रिया आह्वान समाप्त हो गए हैं [सम्पादन]

संदेश को मेटा-विकी पर अतिरिक्त भाषाओं में अनुवादित किया गया है।

न्यासी बोर्ड चुनाव के लिए प्रतिक्रिया आह्वान समाप्त हो गए हैं। प्रतिक्रिया आह्वान १० जनवरी से १६ फरवरी २०२२ 2 के बीच आयोजित किया गया था। प्रतिक्रिया आह्वान ने तीन प्रमुख सवालों पर ध्यान केंद्रित किया और मेटा-विकी पर, सहयोगियों के साथ बैठकों के दौरान, और विभिन्न सामुदायिक वार्तालापों से प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हुए। समुदाय और सहयोगियों ने कई प्रस्ताव और चर्चा बिंदु प्रदान किए। रिपोर्ट मेटा-विकी पर प्रकाशित किये गए हैं।

यह जानकारी न्यासी बोर्ड और चुनाव समिति के साथ साझा की जाएगी ताकि वे आगामी न्यासी बोर्ड के चुनाव के बारे में सूचित निर्णय ले सकें। न्यासी बोर्ड आंतरिक चर्चा के बाद एक घोषणा करेगा।

चुनाव प्रक्रियाओं में सुधार के लिए भाग लेने और मदद करने के लिए धन्यवाद।

धन्यवाद,

आंदोलन रणनीति और शासन
CSinha (WMF) (वार्ता) १४:०९, ५ मार्च २०२२ (IST)[उत्तर दें]

UCoC प्रवर्तन दिशानिर्देशों के लिए अनुसमर्थन मतदान शुरू हो गए है (७ - २१ मार्च २०२२)[सम्पादन]

सार्वभौमिक आचार संहिता (UCoC) प्रवर्तन दिशानिर्देशों का अनुसमर्थन शुरू हो गया है। प्रत्येक योग्य समुदाय सदस्य मतदान कर सकता है।

SecurePoll और वोटिंग पात्रता के बारे में जानने के लिए, कृपया इस पृष्ठ को पढ़ें। मतदान करने की अंतिम तिथि २१ मार्च २०२२ है।

यहां वोट करें - https://meta.wikimedia.org/wiki/Special:SecurePoll/vote/391

धन्यवाद। CSinha (WMF) (वार्ता) २२:३२, ७ मार्च २०२२ (IST)[उत्तर दें]

सार्वभौमिक आचार संहिता प्रवर्तन दिशानिर्देश अनुसमर्थन मतदान समाप्त हो गए है[सम्पादन]

संदेश को मेटा-विकी पर अतिरिक्त भाषाओं में अनुवादित किया गया है।

नमस्कार,

सार्वभौमिक आचार संहिता (UCoC) के संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देशों के लिए अनुसमर्थन मतदान प्रक्रिया २१ मार्च २०२२ को समाप्त हुए। 2300 से अधिक विकिमेडियन ने मतदान किया। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद! जांच समूह अब सटीकता के लिए वोट की समीक्षा करेगा; कृपया उन्हें अपना काम पूरा करने के लिए दो सप्ताह तक का समय दें।

मतदान प्रक्रिया से अंतिम परिणाम यहां घोषित किए जाएंगे, साथ ही प्रासंगिक आंकड़ों और टिप्पणियों का सारांश भी। अगले चरणों के बारे में जानने के लिए कृपया मतदाता सूचना पृष्ठ देखें। आप किसी भी भाषा में मेटा-विकी टॉक पेजों पर टिप्पणी कर सकते हैं। आप ईमेल द्वारा भी टीम से संपर्क कर सकते हैं: ucocproject(_AT_)wikimedia.org

धन्यवाद,

CSinha (WMF) (वार्ता) १५:०५, २३ मार्च २०२२ (IST)[उत्तर दें]

Announcing Indic Hackathon 2022 and Scholarship Applications[सम्पादन]

Dear Wikimedians, we are happy to announce that the Indic MediaWiki Developers User Group will be organizing Indic Hackathon 2022, a regional event as part of the main Wikimedia Hackathon 2022 taking place in a hybrid mode during 20-22 May 2022. The event will take place in Hyderabad. The regional event will be in-person with support for virtual participation. As it is with any hackathon, the event’s program will be semi-structured i.e. while we will have some sessions in sync with the main hackathon event, the rest of the time will be upto participants’ interest on what issues they are interested to work on. The event page can be seen on this page.

In this regard, we would like to invite community members who would like to attend in-person to fill out a form for scholarship application by 17 April, which is available on the event page. Please note that the hackathon won’t be focusing on training of new skills, and it is expected that applications have some experience/knowledge contributing to technical areas of the Wikimedia movement. Please post on the event talk page if you have any queries. MediaWiki message delivery (वार्ता) ००:०१, ८ अप्रैल २०२२ (IST)[उत्तर दें]

मरियाना इस्कंदर के साथ दक्षिण एशिया / ESEAP सम्बंधित वार्षिक योजना की बैठक[सम्पादन]

प्रिय समुदाय सदस्य,

मरियाना इस्कंदर के लिसनिंग टूर की निरंतरता में, आंदोलन संचार और आंदोलन रणनीति और शासन दल २०२२-२३ विकिमीडिया फाउंडेशन वार्षिक योजना पर चर्चा करने के लिए आपको आमंत्रित कर रहा हैं।

बातचीत इन सवालों के बारे में है:

  • २०३० विकिमीडिया आंदोलन रणनीति "knowledge as a service" और "knowledge equity" की तरफ दिशा निर्धारित करता है। विकिमीडिया फाउंडेशन इन दो लक्ष्यों के अनुसार योजना बनाना चाहता है। इस सन्दर्भ में, विकिमीडिया फाउंडेशन के लिए आपके क्या सुझाव हैं?
  • विकिमीडिया फाउंडेशन क्षेत्रीय स्तर पर काम करने के बेहतर तरीके तलाश रहा है। हमने अनुदान, नई सुविधाओं और सामुदायिक बातचीत में अपना ध्यान बढ़ाया है। हम और कैसे सुधार कर सकते हैं?
  • कोई भी आंदोलन रणनीति प्रक्रिया में योगदान कर सकता है। हम आपकी गतिविधियों, विचारों और अनुरोधों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं। विकिमीडिया फाउंडेशन आंदोलन रणनीति गतिविधियों में काम कर रहे स्वयंसेवकों और एफिलिएटस के लिए अपने समर्थन में सुधार कैसे कर सकता है?

दिनांक और समय

बैठक Zoom के माध्यम से होगी। दिनांक और समय हैं २४ अप्रैल (रविवार) ०७:०० UTC (स्थानीय समय)। कृपया बैठक को अपने कैलेंडर में जोड़ें। कुछ भाषाओं के लिए लाइव व्याख्या उपलब्ध होगी।

धन्यवाद, CSinha (WMF) (वार्ता) १६:१०, १७ अप्रैल २०२२ (IST)[उत्तर दें]

उम्मीदवारों के लिए आह्वान: २०२२ ट्रस्टी बोर्ड चुनाव[सम्पादन]

प्रिय समुदाय सदस्य,

२०२२ ट्रस्टी बोर्ड चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवारों के लिए आह्वान की घोषणा की गई है।

ट्रस्टी बोर्ड विकिमीडिया फाउंडेशन के संचालन की देखरेख करता है। समुदाय और एफिलिएट चयनित ट्रस्टी और बोर्ड द्वारा नियुक्त ट्रस्टी, ट्रस्टी बोर्ड बनाते हैं। प्रत्येक ट्रस्टी तीन साल का कार्यकाल पूरा करता है। विकिमीडिया समुदाय के पास समुदाय और एफिलिएट चयनित न्यासियों के लिए मतदान करने का अवसर है।

विकिमीडिया समुदाय २०२२ में ट्रस्टी बोर्ड में दो सीटों का चुनाव करने के लिए मतदान करेगा। यह ट्रस्टी बोर्ड के प्रतिनिधित्व, विविधता और विशेषज्ञता में सुधार करने का एक अवसर है।

ट्रस्टी बोर्ड में शामिल होने के लिए कृपया अपनी उम्मीदवारी जमा करेंCSinha (WMF) (वार्ता) १४:४३, २९ अप्रैल २०२२ (IST)[उत्तर दें]

प्रबंधक अधिकार[सम्पादन]

मैं हिन्दी विक्षनरी पर प्रबंधक अधिकार हेतु निवेदन करना चाहूँगा। यहाँ मेरे सम्पादन अत्यधिक नहीं हैं परंतु मैं अन्य विकिमीडिया परियोजनाओं पर भी सक्रिय हूँ। कई बार ग़लत पृष्ठ, केवल बर्बरता अथवा परीक्षण पृष्ठ, अधिक उत्पात वाले पृष्ठ इत्यादि दिखते हैं जिनका समाधान मैं इन अधिकारों के साथ सरलता से कर पाऊँगा। मैं यहाँ हिन्दी एवं अन्य भाषाओं के शब्दों के लिए लेख भी बनता हूँ, और आने वाले समय में और सक्रिय रहूँगा। धन्यवाद, --Svartava (वार्ता) १४:०९, २ मई २०२२ (IST)[उत्तर दें]


सार्वभौमिक आचार संहिता के लिए संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देशों पर आगामी मतदान[सम्पादन]

आप इस संदेश को मेटा-विकी पर अतिरिक्त भाषाओं में अनुवादित पा सकते हैं।

सभी को नमस्कार,

जनवरी २०२३ के मध्य में सार्वभौमिक आचार संहिता के प्रवर्तन दिशानिर्देश द्वितीय समुदाय-व्यापी अनुसमर्थन हेतु मतदान से गुजरेगा। यह मार्च २०२२ के मतदान के बाद तय हुआ, जिसमें परिणामस्वरूप अधिकांश मतदाताओं ने प्रवर्तन दिशानिर्देशों का समर्थन किया। मतदान के दौरान, प्रतिभागियों ने महत्वपूर्ण सामुदायिक चिंताओं को उजागर करने में सहायता की। बोर्ड की सामुदायिक मामलों की समिति ने अनुरोध किया कि चिंताओं के इन क्षेत्रों की समीक्षा की जाए।

स्वयंसेवक के नेतृत्व वाली संशोधन समिति ने सामुदायिक विचारों की समीक्षा करने और परिवर्तन करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने चिंता के क्षेत्रों को अद्यतन किया, जैसे प्रशिक्षण और प्रतिज्ञान आवश्यकताओं, प्रक्रिया में गोपनीयता और पारदर्शिता, और स्वयं दस्तावेज़ की पठनीयता और इनके अनुवाद होने की क्षमता।

संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देश यहाँ देखे जा सकते हैं, और परिवर्तनों की तुलना यहाँ पर देखी जा सकती है।

मतदान कैसे करें?

१७ जनवरी, २०२३ से मतदान प्रारम्भ होगा। मेटा-विकी पर यह पृष्ठ सिक्योरपोल का उपयोग करके मतदान करने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

कौन मतदान कर सकता है?

इस मत के लिए पात्रता आवश्यकताएँ वही हैं जो विकिमीडिया न्यासी बोर्ड के चुनाव के लिए होती हैं। मतदाता योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए मतदाता जानकारी पृष्ठ को देखें। यदि आप एक योग्य मतदाता हैं, तो आप मतदान सर्वर तक पहुँचने के लिए अपने विकिमीडिया खाते का उपयोग कर सकते हैं।

मतदान पश्चात क्या होगा?

स्वयंसेवकों के एक स्वतंत्र समूह द्वारा मतों की जाँच की जाएगी, और इनके परिणाम विकिमीडिया-I, आंदोलन रणनीति फोरम, डिफ और मेटा-विकी पर प्रकाशित किए जाएँगे। मतदाता पुनः मतदान करने और दिशानिर्देशों के बारे में अपनी चिंताओं को साझा करने में सक्षम होंगे। न्यासी बोर्ड समर्थन के स्तर और उठाई गई चिंताओं को देखेगा क्योंकि वे यह देखते हैं कि प्रवर्तन दिशानिर्देशों को किस प्रकार अनुसमर्थित किया जाना चाहिए या आगे विकसित किया जाना चाहिए।

यूसीओसी (UCoC) प्रोजेक्ट टीम की ओर से

CSinha (WMF) (वार्ता) १५:११, ८ जनवरी २०२३ (IST)[उत्तर दें]

@ÁḀp~ΑἀАاٲאঀ௦ఁඅऀૐกកᐁᚠ 103.152.221.70 १०:४३, ४ नवम्बर २०२३ (IST)[उत्तर दें]

सार्वभौमिक आचार संहिता के लिए संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देशों हेतु मतदान प्रारम्भ हो गया है[सम्पादन]

आप इस संदेश का मेटा-विकी पर अतिरिक्त भाषाओं में अनुवादित पा सकते हैं।
{{subst:more languages}}

सभी को नमस्कार,

संशोधित सार्वभौमिक आचार संहिता प्रवर्तन दिशानिर्देश इस मतदान की अवधि के लिए अब खुला है! मतदान दो सप्ताह तक चलेंगे और ३१ जनवरी, २०२३ को २३.५९ यूटीसी पर बंद होगा। मतदाता के पात्रता की जानकारी और मतदान कैसे करें, इस बारे में विवरण के लिए कृपया मेटा-विकी के मतदाता सूचना पृष्ठ पर जाएँ।

प्रवर्तन दिशानिर्देशों और मतदान प्रक्रिया पर अधिक विवरण के लिए, हमारे पिछला संदेश देखें।

यूसीओसी (UCoC) प्रोजेक्ट टीम की ओर से

CSinha (WMF) (वार्ता) १६:४६, १७ जनवरी २०२३ (IST)[उत्तर दें]

विकिमीडिया उपयोग की शर्तों को अद्यतन करने के लिए सामुदायिक प्रतिक्रिया सत्र शुरू होता है[सम्पादन]

You can find this message translated into additional languages on Meta-wiki.

सभी को नमस्कार,

विकिमीडिया फाउंडेशन कानूनी विभाग विकिमीडिया उपयोग की शर्तों का अद्यतन करने के लिए समुदाय के सदस्यों के साथ प्रतिक्रिया सत्र की मेजबानी कर रहा है।

उपयोग की शर्तें (टीओयू) विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा होस्ट की गई वेबसाइटों के उपयोग को नियंत्रित करने वाली कानूनी शर्तें हैं। कानूनी विभाग फरवरी से अप्रैल तक एक मसौदा प्रस्ताव पर सामुदायिक प्रतिक्रिया एकत्र करेगा। मसौदे का कई भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा, और प्रतिक्रिया किसी भी भाषा में स्वीकार की जाएगी।

यह अद्यतन कुछ चीजों के बारे में है:

  • सार्वभौमिक आचार संहिता को लागू करना;
  • Creative Commons BY-SA 4.0 लाइसेंस में परियोजना टेक्स्ट का अद्यतन करना;
  • अघोषित भुगतान संपादन को बेहतर ढंग से संबोधित करने का प्रस्ताव;
  • यूरोपीय डिजिटल सेवा अधिनियम सहित विकिमीडिया फाउंडेशन को प्रभावित करने वाले वर्तमान और हाल ही में पारित कानूनों के अनुरूप हमारी उपयोग की शर्तों को अद्यतन करना|

प्रतिक्रिया प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, दो कार्यालयीन समय आयोजित किए जाएंगे-पहला २ मार्च को और दूसरा ४ अप्रैल को।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें:

विकीमीडिया फाउंडेशन कानूनी विभाग की ओर से,

CSinha (WMF) (वार्ता) २१:११, २१ फ़रवरी २०२३ (IST)[उत्तर दें]

गतिविधि योजना - हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप[सम्पादन]

हाल में हिंदी विकिपीडिया तथा विकिस्रोत पर आयोजित संपादनोत्सव के अच्छे नतीजों से उत्साहित होकर हम गूगल तथा फाउंडेशन के साथ साझेदारी की योजना को आगे बढ़ा रहे हैं।। इसके अंतर्गत हम अगले एक वर्ष तक हर तिमाही में निम्नलिखित गतिविधियां करने का प्रयास करेंगें-

  1. ऑनलाइन संपादनोत्सव (विकिपीडिया तथा भगिनी प्रकल्पों पर)
  2. स्थानीय सामुदायिक बैठक एवं एकदिवसीय ऑफलाइन सामूहिक संपादनोत्सव (दिल्ली, बनारस, कोलकाता आदि में संभावित)
  3. संस्थागत भागिदारी एवं कौशल विकास कार्यशाला (दिल्ली, उत्तर-प्रदेश, बंगाल, मिजोरम के विश्वविद्यालयों में संभावित)
ये कार्यक्रम हर तीन माह पर होंगे। इनके जरिए हम जून 2023 से मई 2024 तक निम्नलिखित लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेंगे:
  1. विकिपीडिया पर २०० से अधिक शब्दों वाले 5,000 नए लेख।
  2. विकिपीडिया के 500 लेखों का विस्तार 1500 से अधिक शब्दों तक।
  3. विकिस्रोत पर 5,000 से अधिक पृष्ठों का शोधन।
  4. 100 से अधिक नए सक्रिय सदस्यों को जोड़ना।

इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए 16 से 30 अक्तूबर तक विकिपीडिया पर तथा 1 से 15 नवंबर तक विकिस्रोत पर गुणवत्ता संवर्धन संपादनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

स्थानीय सामुदायिक बैठक के लिए सदस्य किसी नए शहर का नाम सुझा सकते हैं जहाँ वे स्वयं आयोजक का दायित्व निभा सकें तथा जहाँ कम-से-कम 10 से अधिक विकिपीडियन सक्रीय सदस्य हों।
सांस्थानिक कार्यशाला के लिए किसी संस्थान का नाम भी सुझा सकते हैं जहाँ कोई एक अच्छा विकिपीडियन मौजूद हो ताकी कार्यशाला के बाद के प्रगति की देख-रेख की जा सके।
किसी सुझाव या प्रस्ताव के लिए आप मेरे वार्ता पृष्ठ पर या विकिपीडिया मेल की सुविधा का प्रयोग कर लिख सकते हैं।

- संपर्क सूत्र, हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २३:४७, २८ सितम्बर २०२३ (IST)[उत्तर दें]

Announcing Indic Wikimedia Hackathon 2023 and Invitation to Participate[सम्पादन]

Dear Wikimedians,

The Indic MediaWiki Developers User Group is happy to announce Indic Wikimedia Hackathon 2023 on 16-17 December 2023 in Pondicherry, India.

The event is for everyone who contributes to Wikimedia’s technical spaces code developers, maintainers, translators, designers, technical writers and other related technical aspects. Along with that, contributors who don't necessarily contribute to technical spaces but have good understanding of issues on wikis and can work with developers in addressing them can join too. You can come with a project in mind, join an existing project, or create something new with others. The goal of this event is to bring together technical contributors from India to resolve pending technical issues, bugs, brainstorm on tooling ideas, and foster connections between contributors.

We have scholarships to support participation of contributors residing in India. The scholarship form can be filled at https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd_Qqctj7I87QfYt5imc6iPcGPWuPfncCOyAd_OMbGiqxzxhQ/viewform?usp=sf_link and will close at 23:59 hrs on 15 October 2023 (Sunday) [IST].

Please reach out to contactसाँचा:@indicmediawikidev.org if you have any questions or need support.

Best, Indic MediaWiki Developers UG, १०:१०, ४ अक्टूबर २०२३ (IST)