बूझना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बूझना † क्रि॰ स॰ [हिं॰ बूझ (= बुधि)]

१. समझना । जानना । जैसे,— किसी के मन की बात बूझना । पहेली बूझना । उ॰— (क) मुझे मत बूझ प्यारे अपना दुशमन । कोई दुशमन हुआ है अपनी जाँ का ।— कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ २८ । (ख) मैंर अबूझी बूझिया, पूरी पड़ी बलाइ ।— कबीर ग्रं॰, पृ॰ ५१ ।

२. पूछना । प्रश्न करना ।