चाहना
दिखावट
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
क्रिया
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : to want en:want
- फ्रांसीसी : vouloir fr:vouloir
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चाहना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ चाह]
१. इच्छा करना । अभिलाषा करना ।
२. प्रेम करना । स्नेह करना । प्यार करना ।
३. लेने या पाने की इच्छा प्रकट करना । माँगना । जैसे— हम तुमसे रुपया पैसा कुछ नहीं चाहते ।
४. प्रयत्न करना । जोर करना । कोशिश करना । जैसे, —उसने बहुत चाहा कि हाथ छुड़ाकर निकल जायँ पर एक न चली ।
५. चाह से देखना । ताकना । निहारना । उ॰—पुनि रुपवंत बखानौ काहा । जावत जगत सबै मुख चाहा ।—जायसी (शब्द॰) ।
६. ढूँढ़ना । खोजना । तलाश करना ।
चाहना ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चाहना] चाह । जरूरत । उ॰—ग्वाल कवि वे ही परसिद्ध सिद्ध जो हैं जग, वे ही परसिद्ध ताकी यहाँ है सराहना । जाकी यहाँ चाहना है ताकी वहाँ चाहना है, जाकी यहाँ चाह ना है ताकी वहाँ चाह ना ।—ग्वाल (शब्द॰) ।