चूसना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चूसना क्रि॰ स॰ [सं॰ चूषणा]
१. जीभ और होंठ के संयोग से किसी पदार्थ का रस खींच खींचकर पीना । जैसे, — आम चूसना, गँडेरी चूसना ।
२. किसी चीज का सार भाग ले लेना । जैसे— किसी स्त्री का पुरुष को चूस लेना । किसी बदमाश का भले आदमी को चूसना अर्थात् उसका धन आदि अपहरण करना । संयो॰ क्रि॰ — डालना ।— लेना ।
३. किसी वस्तु को चूस चूसकर समाप्त करना जैसे, — लेमनचूस का चूसना । किसी वस्तु का गीला पन सोख लेना ।