जंग
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जंग ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰, सं॰ जङ्ग] [वि॰ जंगी] लड़ाई । युद्ध । समर । उ॰—अपदखान करि हल्ल जंग दुहुँ ओर मचाइय । सनंमुख अरि डट्टि सुभट बहु कट्टि हटाइय ।—सूदन (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मचना ।—मचाना ।—होना । यौ॰—जंगआवर । जंगजू ।
जंग ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ जक] एक प्रकार की बड़ी नाव जो बहुत चौड़ी होती है । क्रि॰ प्र॰—खोलना ।
जंग ^३ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ जंग]
१. लोहे का मुरचा । धातुजन्य मैल । क्रि॰ प्र॰—लगना ।
२. घंटा । घड़ियाल (को॰) ।
३. हबशियों का देश (को॰) ।