सामग्री पर जाएँ

तेरह

विक्षनरी से

विशेषण

संज्ञा

संख्या १३

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तेरह ^१ वि॰ [सं॰ त्रयोदश, प्रा॰ तेद्दह, अद्धमा॰ तेरस] जो गिनती में दस से तीन अधिक हो । दस और तीन । उ॰—कासी नगर भरा सब झारी । तेरह उतरे भौजल पारी ।—घट॰, पृ॰ २९३ ।

तेरह ^२ संज्ञा पुं॰ दस से तीन अधिक की संख्या और उस संख्या का सूचक अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है ।—१३ ।

यह भी देखिए