थाना
दिखावट
संज्ञा
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : police station
- फ्रांसीसी : poste de police पु., gendarmerie स्त्री.
- हंगेरियाई : rendőrség hu:rendőrség
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
थाना संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्थानक, प्रा॰ थाण, हिं॰ थान]
१. अड़्डा । टिकने या बैठने का स्थान । उ॰—पुण्यभूमि पर रहे पापियों का थाना क्यों ? —साकेत, पृ॰ ४१६ ।
२. वह स्थान जहाँ अपराधों की सूचना दी जाती है ओर कुछ सरकारी सिपाही रहते हैं । पुलिस की बड़ी चौकी । मुहा॰— थाने चढ़ाना = थाने में किसी के विरुद्ध सूचना देना । थाने में इत्तला करना । थाना बिठाना = पहरा बिठाना । चौंकी बिठाना ।
३. बाँसों का समूह । बाँस की कोठी ।