दाब
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : Pressure en:Pressure
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
दाब संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दर्प, हिं॰ दाप]
१. दबने या दबाने का भाव । एक वस्तु का दूसरी वस्तु पर उस ओर को जोर जिस ओर वह दूसरी वस्तु हो । अपनी ओर को खींचनेवाले जोर का उलटा । चाँप । क्रि॰ प्र॰—पहुँचाना ।— लगाना ।
२. किसी वस्तु का वह जोर जो नीचे की वसेतु पर पड़े । भार । भोझ । जैसे,—इसपर पत्थर की दाब पड़ी है इसी से यह चिपटा हो गया है । क्रि॰ प्र॰—डालना ।— पड़ना । मुहा॰— किसी की दाब तले होना = किसी के वश में या अधीन होना ।
३. आतंक । अधिकार । रोब । आधिपत्य । शासन । बडे़ या प्रबल के प्रति छोटे या अधिन का संकोच या भय और छोटे या अधीन के प्रति बडे़ या प्रबल का प्रभुत्व । मुहा॰—दाब दिखाना = अधिकार जताना । हुकूमत या डर दिखाना । प्रभुत्व प्रकट करना । दाँब मानना = किसी बडे़ से डरना या सहमना । प्रभुत्व स्वीकार करना । वश में रहना । जैसे,— वह लड़का किसी की दाब नहीं मानता । दाब में रखना = शासन में रखना । जैसे,— लड़के को दाब में रखो, नहीं तो बिगड़ जायगा । दाब में होना = कस में होना । अधीन होना ।