दीवार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]दीवार संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]
१. पत्थर ईंट मिट्टी आदि को नीचे ऊपर रखकर उठाया हुआ परदा जिससे किसी स्थान को घेर कर मकान आदि बनाते हैं । भीत । मुहा॰— दीवार उठाना = दीवार बनाना । भीत खड़ी करना दीवार खड़ी करना = दीवार बनाना ।
२. किसी वस्तु का घेरा जो ऊपर उठा हो । जैसे, टोपी को दीवार जूते की दीवार, चूल्हे की दीवार ।