परकार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]परकार ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰] वृत्त या गोलाई खींचने का औजार जो पिछले सिरों पर परस्पर जुड़ी हुई दो शालकाओ के रूप का होता है ।
परकार पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रकार] दे॰ 'प्रकार' । उ॰—(क) अपना बचन नहीं परकार जे अगिरिअ से देलहि नितार । विद्यापति, पृ॰ २०९ । (ख) चपरि चखनि तेजो जल आवै । इहिं परकारि तिया जु जनावै ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰१५१ ।