पूरब
दिखावट
संज्ञा
एक दिशा है।
उदाहरण
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
पूरब ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पूर्व] वह दिशा जिसमें सूर्य का उदय होता है । मध्याह्न से पहले सूर्य की ओर मुँह करने पर सामने पड़नेवाली दिशा । पश्चिम के विरुद्ध दिशा । पूर्व । प्राची ।
पूरब पु † ^२ वि॰ दे॰ 'पूर्व' ।
पूरब पु † ^३ क्रि॰ वि॰ दे॰ 'पूर्व' ।