सामग्री पर जाएँ

बतख

विक्षनरी से
बतख

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बतख संज्ञा स्त्री॰ [अ बत] हंस की जाति की पानी की एक चिड़िया । विशेष—इसका रंग सफेद, पजे झिल्लीदार और चोंच आगे की और चिपटी होती है । चोंच ओर पजे का रंग पीलापन लिए हुए लाल होता है । यह चिड़िया पानी में तैरती है और जमीन पर भी अच्छी तरह चलती है । इसका डीलडौल भार ी होता है, इससे यह न तेज दौड़ सकती है, न उड़ सकती है । तालों और जलाशयों में यह मछली आदि पकडकर खाती है । शहरों में भी इसे लोग पालते हैं । वहाँ नालियों के कीडे़ आदि चुगती यह प्रायः दिखाई पड़ती है ।