भूमि
दिखावट
हिन्दी
संज्ञा
पृथ्वी गृह
- पर्यायवाची
संज्ञा
पृथ्वी की सतह का वो हिस्सा जिस पर पानी नहीं है (अर्थात समुद्र, महासमुद्र, नदी, नहर, झील, तालाब इत्यादि के अतिरिक्त धरती की ठोस सतह)
- पर्यायवाची
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
भूमि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. पृथ्वी । जमीन । वि॰ दे॰ 'पृथ्वी' । मुहा॰—भूमि होना = पृथ्वी पर गिर पड़ना । उ॰— बीर मूछि तब भूमि भयो जू ।—केशव (शब्द॰) ।
२. स्थान । जगह । यौ॰—जन्म भूमि ।
३. आधार । जड़ । बुनियाद ।
४. देश । प्रदेश । प्रांत । जैसे, आर्य भूमि ।
५. योगशास्त्र के अनुसार वे अवस्थाएँ जो क्रम क्रम से योगी की प्राप्त होती हैं और जिनको पार करके वह पूर्ण योगी होता है ।
६. जीभ ।
७. क्षेत्र ।
८. मूमि । भूर्पपत्ति । (को॰) ।
९. एक का संख्याबोधाक शब्द (को॰) ।
१०. खंड । मंजिल । तल्ला (को॰) ।
११. नाटक में पात्र का अभिनय । भूमिका (को॰) ।