मेहतर संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ मेहतर, तुल॰ सं॰ महत्तर] १. बुजुर्ग । सबसे बड़ा । जैसे, सरदार, शाहजादा, मालिक, हाकिम, अमीर आदि । २. [स्त्री॰ मेहतरानी] नीच मुसलमान जाति जो झाडू देने, गंदगी उठाने आदि का काम करती है । मुसलमान भंगी । हलालखोर ।