रक्त
संज्ञा
उच्चारण
(file) |
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
रक्त ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह प्रसिद्ध तरल पदार्थ जो प्रायः लाल रंग का होता और शरीर की नसों आदि में से होकर वहा करता है । लहू । रुधिर । खून । विशेष—साधारणतः रक्त से ही हमारे शरीर का पोषण और रक्षण होता है । यह हृदय द्वारा परिचालित होता और सदा सारे शरीर में चक्कर लगाया करता है । शरीर के अंगों में पोषक द्रव्य रक्त के द्वारा ही पहुँचना है; और जब रक्त कहीं से चलता है, तब उस स्थान के दूषित या परित्यक्त अंश को भी अपने साथ ले लेता है । इस प्रकार इसमे जो दूषित अंश या विष जाता है, वह फुफ्फुस की क्रिया से नष्ट हो जाता है; और फुफ्फुस में आने के उपरांत रक्त फिर शुद्ध हो जाता है । हृदय से साफ रक्त चलता है, वह लाल होता है । पर फिर जब शरीर के अंगों से वही रक्त फुफ्फस की ओर चलता है, तब वह काला हो जाता है । रक्त जल से कुछ भरी होता है, स्वाद में कुछ नमकीन होता है और पारदर्शी नहीं होता । साधारणतः इसका तापमान १०० फहरन हाइट होता है; पर रोगों में यह बात घट या बढ़ जाता है । इसमें दो भाग होते हैं—एक तो तरल जिसे 'रक्तवारि' कह सकते हैं, और दूसरे रक्तकण जो उक्त' रक्तवारि' में तैरते रहते हैं । ये कण दो प्रकार के होते हैं—श्वेत और लाल । ये कण वास्तव में सजीव अणुपिंड़ हैं । शरीर से बाहर निकलने पर अथवा मृत्यु के उपरांत शरीर के अंदर रहकर भी रक्त बिलकुल जम जाता है । प्रातः सारे शरीर का १/२० वाँ भाग रक्त होता है । पशुओं का रक्त प्रयः चोनी आदि साफ करने और खाद तैयार करने के काम में आता है । हमारे यहाँ के वैद्यक शास्त्र के अनुसार यह शरीर की सात मुख्य धातुओं में से एक है और यह स्निग्ध, गुरु, चलनशील और मधुर रस कहा गया है । पर्या॰—रुधिर । लोहित । अस्त्र । क्षतज । शोणित । रोहित । रंगक । कीलाल । अंगज । स्वज । शरण । लोह । चर्मज । मुहा॰—के लिये दे॰ 'खून' के मुहावरे ।
२. कुंकुम । केसर ।
३. ताँबा ।
४. पुराना और पका हुआ आँवला ।
५. कमल ।
६. सिंदूर ।
७. हिंगुल । शिंगरफ । ईंगुर ।
८. पतंग की लकड़ी ।
९. लाल चंदन । कुचंदन ।
१०. लाल रंग ।
११. कुसुंभ ।
१२. नदीतट पर होनेवाला एक प्रकार का वेत । हिज्जल ।
१३. बंधूक । गुलदुपहरिया ।
१४. एक प्रकार की मछली ।
१५. एक प्रकार का जहरीला मेंढक ।
१६. एक प्रकार का विच्छू ।
१७. शिव का एक नाम (को॰) ।
१८. मंगल ग्रह (को॰) ।
रक्त ^२ वि॰ [सं॰]
१. चाह या प्रेम में लीन । अनुरक्त ।
२. रँगा हुआ ।
३. लाल । सुर्ख ।
४. बिहारमग्न । ऐयाश । विलासी ।
५. साफ किया हुआ । शोधित । शुद्ध ।
रक्त आमातिसार संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार का रोग जिसमें लहू के दस्त आते है ।