सामग्री पर जाएँ

रोक

विक्षनरी से

क्रिया

रोकने हेतु कहना, किसी को स्थिर करने हेतु आदेश देना।

उदाहरण

  1. उसे बाहर जाने से रोक
  2. यहाँ गाड़ी चलाने पर रोक है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

रोक ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रोधक]

१. ऐसी स्थिति जिससे चल या बढ़ न सके । गति में बाधा । अटकाव । छेक । अवरोध । जैसे,— इसी बगीचे से होकर गाएँ जाती है, उनको रोक उनको रोक के लिये दीवार उठानी चाहिए ।

२. मनाही । निषेध । मुमानियत । यौ॰—रोक टोक ।

३. किसी कार्य में प्रतिबंध । काम में बाधा ।

४. वह वस्तु जिससे आगे बढ़ना या चलना रुक जाय । रोकनेवाली कोई वस्तु । जैसे,—ऐसी कोई रोक खड़ी करो जिससे वे इधर न आने पावें ।

५. दहेज । तिलक । उ॰—एक ठौर ब्याह ठीक भी हुआ हे, त ो वह पाँच भी रोक माँगते हैं । इसी से कुछ अटक है ।— ठेठ॰, पृ॰ ८ ।

रोक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रोक ( =नकद)]

१. नकद रुपया । रोकड़ । उ॰—धावन तहाँ पठावहु देहिं लाख दस रोक ।—जायसी (शब्द॰) ।

२. नगद व्यवहार या सौदा ।

३. दीप्ति ।

४. छिद्र ।

५. नौका ।

६. कंप । कँपकँपी (को॰) ।