रोशनी
दिखावट
संज्ञा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
रोशनी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]
१. उजाला । प्रकाश ।
२. दीपक । चिराग । जैसे,—रोशनी लाओ तो सुझे ।
३. दिपमाला का प्रकाश । दीपकों की पंक्ति का उजाला । जैसे,—इस खुशी में शहर भर रोशनी हुई ।
४. ज्ञान का प्रकाश । शिक्षा का प्रकाश । जैसे,—नई रोशनी के युवक ।