सामग्री पर जाएँ

लाश

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. किसी के मरने के बाद उसके शरीर को कहा जाता है।
  2. शव, मुर्दा, निर्जीव

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

लाश संज्ञा स्त्री॰ [फा॰] किसी प्राणी का मृतक देह । लोथ । मुरदा । शव । मुहा॰—लाश उठना=मुर्दा उठना । मौत होना । लाश पर लाश गिरना=लोथ पर लोथ गिरना । लड़ाई में शबों का ढेर लग जाना ।