विवाद
दिखावट
संज्ञा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
विवाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. किसी बात या वस्तु पर जबानी झगड़ा । वाक् युद्ब ।
२. झगड़ा । कलह । मुहा॰—विवाद उठाना=किसी बात पर मतभेद प्रकट करना और उसके उत्तर की आशा करना । झगड़ा उठाना ।
३. मतभेद ।
४. मुकदमेबाजी । अदालत की लड़ाई ।
५. जोर से चिल्लाना (को॰) ।
६. आदेश । आज्ञा (को॰) ।