विवेक
विवेक का अर्थ होता है बुद्धि।
उदाहरण
- तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है कि सत्संग के बिना विवेक नहीं होता।
मूल
- विवेक संस्कृत मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
समानार्थी शब्द
- ज्ञान
- समझ
- गंभीरता
- विद्या
- पाण्डित्य
संबंधित शब्द
हिंदी में
सही और गलत मे भेद करने की क्षमता। प्रकाश
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
विवेक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. भली बुरी वस्तु का ज्ञान । सत् असत् का ज्ञान ।
२. मन की वह शक्ति जिससे भले बुरे का ज्ञान होता हो । अच्छे और बुरे को पहचानने की शक्ति ।
३. समझ । विचार । बुद्बि ।
४. सत्य ज्ञान ।
५. प्रकृत्ति औ र पुरुष की विभिन्नता का ज्ञान ।
६. पानी रखने का एक प्रकार का बरतन । जलपात्र ।
७. जैनों के अनुसार बहुत ही प्रिय पदार्थों का त्याग ।
८. भेद । अंतर । प्रभेद (को॰) । यौ॰—विवेकख्याति=यथार्थ या वास्तविक ज्ञान । विवेकज्ञान= विवेचन की योग्यता । न्यायबुद्धि । विवेकपदवी=विचारणा । विवेचना । चिंतन । विवेकपरिपंथा=न्याय में बाधक । विवेक- भाक्=विवेकी । बुद्धिमान् । विवेकमंथरता=विवेक की दुर्बलता । विवेकविरह=विवेक से रहित होना । अविवेकिता मूर्खता । विवेकविश्रांत=मूर्ख । बुद्धिहीन । विवेकशील । विवेकशून्य़ ।