ससुर
दिखावट
संज्ञा
पु.
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : father-in-law en:father-in-law
- फ्रांसीसी : beau-père पु. fr:beau-père
- गुजराती : gu:
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
ससुर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्वशुर] जिसके पुत्री या पुत्र से ब्याह हुआ हो । पति या पत्नी का पिता । श्वशुर । दे॰ 'श्वसुर' ।
ससुर ^२ वि॰ [सं॰ स + सुर]
१. देवगणों के साथ । देवताओं से युक्त ।
२. मदमत्त । मतवाला नशे में चूर ।
३. सुरा या मदिरायुक्त [को॰] ।
यह भी देखिए