सामग्री पर जाएँ

सूक्ष्मदर्शी

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. ऐसी वस्तु जिसे मनुष्य की आँख नहीं देख सकती। उसके लिए इस वस्तु का उपयोग किया जाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सूक्ष्मदर्शी वि॰ [सं॰ सुक्ष्मदर्शिन्]

१. सूक्ष्म विषय को समझनेवाला । बारीक बात को सोचने समझनेवाला । कुशाग्रबुद्धि ।

२. अत्यंत बुद्धिमान् ।

३. तीव्र या तीखी दृष्टिवाला (को॰) ।