सामग्री पर जाएँ

अंगुलित्राण

विक्षनरी से

संज्ञा पुल्लिंग

  1. गोह के चमड़े का बना हुआ दस्ताना जिसे बाण चलाते समय उँगलियों को रगड़ से बचाने के लिये पहनते हैं
  2. उँगलियों की रक्षा के निम्त्त गोह के चमड़े का एक आवरण
  3. गोह के चमड़े का दस्ताना

प्रयोग

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

  • अङ्गुलित्राण (संस्कृत)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगुलित्राण संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्गुलित्राण] गोह के चमड़े का बना हुआ दस्ताना जिसे बाण चलाते समय उँगलियों को रगड़ से बचाने के लिये पहनते हैं । उँगलियों की रक्षा के निम्त्त गोह के चमड़े का एक आवरण । गोह के चमड़े का दस्ताना ।