सामग्री पर जाएँ

अंगुष्ठ

विक्षनरी से
अंगुष्ठ उँगली

संज्ञा पुल्लिंग

  1. हाथ की एक उँगली जो चार अन्य उँगलियों के समुच्च्य से अलग होती है।
  2. अंगूठा
  3. हाथ या पैर की सबसे मोटी उँगली
  4. अँगुठे की चौड़ाई जो उँगली के पोरों की लंबाई के बराबर मानी जाती है

प्रयोग

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

  • अङ्गुष्ठ - संस्कृत
  • थंब (THUMB) - अंग्रेजी

वर्णक्रम सहचर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगुष्ठ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्गुष्ठ]

१. हाथ वा पैर की सबसे मोटी उँगली । अंगुठा ।

२. अँगुठे की चौड़ाई जो उँगली के पोरों की लंबाई के बराबर मानी जाती है (को॰) ।