अभय
अभय का अर्थ होता है भय-रहित। यद्यपि निर्भय का अर्थ भी भय रहित होना है किन्तु निर्भय में मनुष्य भय रहित स्वयं होता है जबकि अभय में मनुष्य को कोई अन्य भय-रहित करता है।
उदाहरण
- प्रह्लाद अभय होकर असुर बालकों को भगवान विष्णु की भक्ति का उपदेश देने लगा।
- देवी की शरण जाने वाले को अभय-दान मिल जाता है।
मूल
- अभय संस्कृत मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
निडर, निर्भीक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अभय ^१ वि॰ [सं॰] [स्त्री॰ अभया] निर्भय । निडर । बेखौफ । उ॰—जिन्ह कर भुज बल पाइ दसानन । अभय भए बिचरत मुनि कानन ।—मानस, ३ ।१६ । मुहा.—अभय देना वा अभय बाँह दोना=भय से बचाने का वचन देना । शरण देना । निर्भय करना । उ॰—(क) ब्रहमा रूद्रलोकहूँ गयो । उनहुँ ताहि अभय नहि दयो । —सूर॰ (शब्द॰) । (ख) लछिमन अभयबाँह तोहि दिन्ही ।—मानस ४ ।१० । यौ॰—अभयदान । अभयवचन । अभयबाँह ।
अभय ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. उशीर । खय । वीरणमूल ।
२. निर्भयता ।
३. परमात्म ।
४. परमात्मविषयक ज्ञान ।
५. भौतिक संपत्ति अभाव । सांसारिक संपदाविहीनता ।
६. अभयसूचक एक मुद्रा ।
७. शिव ।
८. भय से प्राप्त त्राण । ९, यात्रा संबंधी एक योग [को॰] ।