अरबी

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

स्त्री.

  1. अल्जीरिया, बहरैन, चैड, कोमोरोस, जिबूटी, ईजिप्ट, ईराक, जार्डन, ...  की भाषा
  2. व्यक्ति

अनुवाद

विशेषण

अनुवाद

यह भी देखिए

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अरबी ^१ वि॰ [अ॰ अरब+फा॰ ई (प्रत्य॰)] अरब देश का ।

अरबी ^२ संज्ञा पुं॰

१. अरबी घोड़ा । अरब देश का उत्पन्न या अरबी नस्ल का घोड़ा । ताजी । ऐराकी । विशेष—यह सब घोड़ों से अधिक बलवान, मेहनती, सहिष्ण, और आज्ञानुवर्ती होता है । इसके नथने चौड़े, गाल और जबड़े मोटे, माथा चौड़ा, आँखें बड़ी बड़ी, थुथुने छोटे, पुट्ठा ऊँचा और दुम जरा ऊपर चढ़कर शुरू होती है । इसके कान छोटे, तथा दुम और अयाल के बाल चमकीले होते हैं ।

२. अरबी ऊँट । अरब देश का ऊँट । विशेष—यह बहुत दृढ़ और सहिष्णु होता है और बिना दाने पानी के मरुभूमि में चलता रहता है ।

३. अरबी बाजा । ताशा ।

अरबी ^३ संज्ञा स्त्री॰ अरब देश की भाषा ।