कंबल
दिखावट
संज्ञा
- बहुत मोटी ऊनी चादर जो प्राय: ओढने के काम आती है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
कंबल संज्ञा पुं॰ [सं॰ कम्बल] [स्त्री॰ अल्पा॰ कमली]
१. ऊन का बना हुआ मोटा कपड़ा जिसे गरीब लोग ओढ़ते हैं । यह भेड़ों के ऊन का बनता है और इसे गड़ेरिए बुनते हैं । उ॰— पहिरण ओढ़ण कबला साठे पुरिसे नीर ।—ढोला॰ दू॰ ६६२ ।
२. एक कीड़ा जो बरसात में दिखाई देता है और उसके ऊपर काले रोएँ होते हैं । कमला ।
३. जलप्रवाह ।—अनेकार्थ॰, पृ॰ ६१९ ।
४. सास्ना । ललरी (को॰) ।
५. एक प्रकार का हिरन (को॰) ।
६. भीत । दीवार (को॰) ।
७. जल । पानी (को॰) ।