सामग्री पर जाएँ

कटघरा

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. कचहरी में वह स्थान जिसमें अभियुक्त खड़े होते है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

कटघरा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काठ+घर]

१. काठ का घर जिसमें जँगला हो । काठ का घेरा जिसमें लोहे वा लकड़ी के छड़ लगे हों ।

२. बड़ा भारी पिंजड़ा ।

३. अदालत में वह स्थान जहाँ विचार के समय अभियुक्त और अपराधी खड़े किए जाते हैं ।