कोटि
कोटि शब्द का एक अर्थ है प्रकार
एक ही प्रकार की वस्तुओं का वर्ग या श्रेणी; क़िस्म (ग्रेड)। धनुष का सिरा। अस्त्र की नोक या धार। आख़िरी सीमा या सिरा। [वि.] सौ लाख; करोड़।
कोटि वि० [सं०] सौ लाख की संख्या, करोड़ ।
'कोटि' संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है-करोड़। 2. श्रेणी या स्तर।
हिंदू धर्म में कुल 33 कोटि (प्रकार के) देवी-देवता हैं। परंतु वेदों का पूर्ण ज्ञान न होने के कारण कुछ का मानना है कि 33 कोटि नहीं बल्कि हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कोटि ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. धनुष का सिरा । कमान का गोशा । उ॰—क्षत्रियों के चाप कोटि समक्ष , लोक में है कौन दुर्गम लक्ष ।—साकेत, पृ॰, १८१ ।
२. किसी अस्त्र की नोक या धार ।
३. वर्ण । श्रेणी । दरजा ।
४. किसी वादविबाद का पूर्वपक्ष ।
५. उत्कृष्टता । उत्तमता ।
६. अर्धचंद्र का सिरा ।
७. समूह । जत्था ।
८. किसी ९० अंश के चाप के भागों दो में एक । (क से घ तक का चाप ९० अंश का है । उसका एक अंश क ग उसके दूसरे अंश ग घ की कोटि है और ग घ उसके दूसरे अंश क ग की कोटि है । )
९. किसी त्रिभुज या चतुर्भुज की भूमि या आधार और कर्णा से भिन्न रेखा ।
१०. रशिचक्र का तुतीय अंश ।
११. असबरग नामक सुगंध द्रव्य जो औषध के काम में आता है ।
१२. आखिरी सीमा या सिरा ।
कोटि से बनने वाले अन्य शब्द
[सम्पादन]कोटिक मतलब
[सम्पादन][वि.] - 1. करोड़ 2. अनगिनत; अत्यधिक 3. चरमोत्कर्ष या पराकाष्ठा को प्राप्त।
कोटिच्युत मतलब
[सम्पादन][वि.] - जिसे अपने वर्तमान पद, श्रेणी या कोटि से निम्न पद, श्रेणी या कोटि पर भेज दिया गया हो; जिसकी किसी कोटि से अवनति हुई हो; (डिग्रेडेड)।
कोटिबद्ध मतलब
[सम्पादन][वि.] - किसी विशिष्ट कोटि में रखा हुआ; अनेक कोटियों में वर्गीकृत; (ग्रेडेड)।
कोटिशः मतलब
[सम्पादन][क्रि.वि.] - 1. अनेक प्रकार से 2. असंख्य बार; अनेक बार 3. करोड़ों प्रकार से। [वि.] अगणित; करोड़ों; असंख्य।
कोटि वि॰ [सं॰] सौ लाख की संख्या, करोड़ ।