सामग्री पर जाएँ

ज्येष्ठ

विक्षनरी से
अंग्रेज़ी Wikipedia has an article on:
Wikipedia
  1. किसी से उम्र मे बरा होना[]
  2. हिन्दू पंचांग का एक मास[]

पर्याय

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

ज्येष्ठ ^१ वि॰ [सं॰]

१. बड़ा । जेठा । जैसे, ज्येष्ठ भ्राता ।

२. वृद्ध । बड़ा । बूढ़ा़ । यौ॰—ज्येष्ठ तात = बाप का बड़ा भाई । ज्येष्ठ वर्ण=ब्राह्मण । ज्येष्ठ श्वश्रू = पत्नी की बड़ी बहन । बड़ी साली ।

ज्येष्ठ ^२ संज्ञा पुं॰

१. जेठ का महीना । वह महीना जिसमें ज्येष्ठा नक्षत्र में पूर्णिमा का चंद्रमा उदय हो । यह वर्ष का तीसरा और ग्रीष्म ऋतु का पहला महीना है ।

२. वह वर्ष जिसमें बृहस्पति का उदय ज्येष्ठा नक्षत्र में हो । विशेष—यह वर्ष कँगनी और सावाँ को छोड़ और अन्नों के लिये हानिकारक माना जाता है । इसमें राजा धर्मज्ञ होता है और श्रेष्ठता जाति, कुल और धन से होती है ।—(बृहत्संहिता)

३. सामगान का एक भेद ।

४. परमेश्वर ।

५. प्राण ।

संदर्भ