टीला

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. ढेर, छोटा पहाड़

उदाहरण

  1. सभी ने यहाँ कचरा डाल डाल कर कचरे का टीला बना दिया।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

टीला संज्ञा पुं॰ [सं॰ उष्ठीला (=भार)]

१. पृथ्वी का वह उभरा । हुआ भाग जो आसपास के तल से ऊँचा हो । ढूह । भीटा ।

२. मिट्टी या बालू का ऊँचा ढेर । घुस ।

३. छोटी पहाड़ी ।

४. साधुओं का मठ ।