तुर्की
पठन सेटिंग्स
नामवाचक संज्ञा
- पश्चिम एशिया और दक्षिणपूर्वी यूरोप में स्थिर एक पारमहाद्वीपीय देश जो एशिया और यूरोप दोनों में गिना जाता है।
अन्य भाषाओं में
- अंग्रेज़ी : Turkish en:Turkish
- फ़िनिश : turkki fi:turkki
- फ्रांसीसी : turc पु. fr:turc
- गुजराती : તુર્કી gu:તુર્કી
- तुर्कीयाई : Türkçe tr:Türkçe
यह भी देखें
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
तुर्की ^१ वि॰ [फा़॰ तुर्क] तुर्किस्तान का । तुर्किस्तान में होनेवाला । जैसे—तुर्की घोड़ा ।
तुर्की ^२ संज्ञा स्त्री॰
१. तुर्किस्तान की भाषा ।
२. तुर्को की सी ऐंठ । अकड़ । गर्व । मुहा॰—तुर्की तमाम होना = घमंड जाता रहना । शेखी निकल जाना ।
तुर्की ^३ संज्ञा पुं॰
१. तुर्कीस्तान का आदमी ।
२. तुर्किस्तान का घोड़ा ।
तुर्की टोपी संज्ञा स्त्री॰ [तु॰ तुर्की + हिं॰ टोपी] एक प्रकार की टोपी जो लाल, गोल ऊँची और झव्बेदार होती है । विशेष—इस टोपी को तुर्क लोग पहनते थे । इसी से इसका नाम तुर्की टोपी पड़ा ।