पाकिस्तान

विक्षनरी से
भारत और पाकिस्तान का मानचित्र

हिन्दी

नामवाचक संज्ञा

  1. दक्षिण एशिया में स्थित एक देश जो १९४७ में संयुक्त राजशाही से स्वतन्त्र हुआ।

अन्य भाषाओं में

यह भी देखें

विकिपीडिया
पाकिस्तान को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।


उच्चारण

(file)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

पाकिस्तान संज्ञा पुं॰ [फा़॰] भारत का वह भाग जिसमें मुसल- मानों की आबादी अधिक है और (१५ अगस्त) सन् १९४७ में जिसे सांप्रदायिक आधार पर एक संघराज्य का रूप दे दिया गया । इसमें सिंध, बिलोचिस्तान, सीमाप्रांत, पंजाब का पश्चिमी भाग और पूर्वी बंगाल हैं । उ॰—देश में सांप्रदायिक दंगे हो चले थे और भारत में दो राष्ट्रों के सिद्धांत पर आधारित पाकिस्तान की कल्पना मूर्तिमान स्वरूप धारण कर रही थी ।—भा॰ वि॰, पृ॰ १०० ।

मराठी

नामवाचक संज्ञा

  1. पाकिस्तान

यह भी देखें

विकिपीडिया
पाकिस्तान को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।