त्रुटि

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. दोष, भूल

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

त्रुटि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कमी । कसर । न्यूनता ।

२. अभाव ।

३. भूल । चूक ।

४. वचनभंग ।

५. छोटी इलायची । एला ।

६. संशय । संदेह ।

७. कार्तिकेय की एक मातृका का नाम ।

८. समय का एक अत्यंत सूक्ष्म विभाग जो दो क्षणी के बराबर और किसी के मत से प्राय: चार क्षण के बराबर होता है ।