सामग्री पर जाएँ

नीरद

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

बादल

पर्यायवाची

वारिद, अम्बुद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

नीरद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नीर]

१. जल देनेवाला ।

२. बादल ।

३. मोथा । मुस्तक (को॰) ।

नीरद ^२ वि॰ [सं॰ निः + रद] बे दाँत का । अदंत ।