मातङ्ग
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मातंग संज्ञा पुं॰ [सं॰ मातङ्ग]
१. हाथी ।
२. श्वपच । चांडाल । उ॰— मदमत्त यदपि मातंग संग । अति तदपि पतित पादन तरंग ।—केशव (शब्द॰) । विशेष— इस उदाहरण में श्लेष से यह शब्द दोनों अर्थों में प्रयुक्त है ।
३. एक ऋषि का नाम । विशेष— ये शिवरी के गुरु और मातंगी देवी के उपासक थे । ये मौन रहा करते थे; इसीलिये जिस पर्वत पर ये रहते थे, उसका नाम ऋष्यमूक पड़ गया था ।
४. अश्वत्थ ।
५. संवर्तक मेघ का एक नाम ।
६. पर्वतवासी किरात ।
७. एक नाग का नाम ।