हाथी

विक्षनरी से

हिन्दी

उच्चारण

(file)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

हाथी

संज्ञा

एक अफ़्रीकी हाथी..

हाथी

  1. एक स्तनधारी प्राणी
  2. शतरंज का खेल का एक मोहरा

पर्यायवाची

अनुवाद

प्राणी

यह भी देखिए

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

हाथी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ हीस्तन्, हस्ती, प्रा॰ हत्थी] [स्त्री॰ हथिनी] एक बहुत बड़ा स्तनपायी जंतु जो सूँड़ के रूप में बढ़ी हुई नाक के कारण और सब जानवरों से विलक्षण दिखाई पड़ता है । विशेष—यह जमीन से ७-८ हाथ ऊँचा होता है और इसका धड़ बहुत चौड़ा और मोटा होता है । धड़ के हिसाब से इसकी टाँगें छोटी और खंभे की तरह मोटी होती हैं । पैर के पंजे गोल चक्राकार होते हैं । आँखें डीलडौल के हिसाब से छोटी और कुछ ऊदापन लिए होती हैं । जीभ लंबी होती है । पुँछ के छोर पर बालों का गुच्छा होता है । इसकी सबसे बड़ी विशेषता है नाक जो एक गावदुम नली के समान जमीन तक लटकती रहती है और सूँड़ कहलाती है । यह सूंड़ हाथ का भी काम देती है । इससे हाथी छोटी से छोटी वस्तु जमीन पर से उठा सकता है और पेड़ की बड़ी बड़ी डालों को तोड़कर मुँह में डाल लेता है । इससे वह अपने शत्रुओं को लपेटकर पटक देता या चीर डालता है । सूँड़ में पानी भरकर वह अपने ऊपर डालता भी है । नर हाथी के मुखविवर के दोनों छोरों पर हाथ डेढ़ हाथ लंबे और ५-६ अंगुल चौड़े गोल डडे की तरह के सफेद चमकीले दाँत निकले होते हैं जो केवल दिखावटी होते हैं । इन दाँतों का वजन बहुत अधिक—७५ से १७५ सेर तक होता है । इसके कान गोल सूप की तरह के होते हैं । मस्तक चोड़ा और बीच से कुछ विभक्त दिखाई पड़ता है । सिरकी हड़िडयाँ जालीदार होती हैं । पसलियों बीस जोड़ी होती हैं । हाथी पृथ्वी के गरम भागों में —विशेषतः हिंदुस्तान और अफ्रिका में —पाए जाते हैं । अफ्रिका और हिंदुस्तान के हाथियों में कुछ भेद होता है । अफ्रिका के हाथी के दो निकले हुए दाँतों के सिवा चार दाढ़ें होती हैं और हिंदुस्तानी के दो ही । अफ्रिका के हाथी का मस्तक गोल और कान इतने बड़े होते हैं कि सारे कंधे को ढँके रहते हैं । बरमा और स्याम की ओर सफेद हाथी भी पाए जाते हैं जिनका बहुत अधिक आदर और मोल होता है । हिंदुस्तान के हाथियों के भी अनेक भेद होते हैं; जैसे, — दँतैला, मकना (कद में छोटा और बिना दाँत का), पलँगदाँत, गनेसा, सूअरदंता, पथरदंता, सँकरिया, अंकुसदंता या गुंडा इत्यादि । कोई कोई हिंदुस्तानी हाथी के दो प्रधान भेद करते हैं —एक कमरिया, दूसरा मिरगी या शिकारी । कमरिया का शरीर भारी और सूँड़ लंबी होती है । मिरगी कुछ अधिक ऊँचा और फुरतीला होता है और उसकी सूँड़ भी कुछ छोटी होती है । सवारी के लिये कमरिया हाथी अधिक पसंद किया जाता है और शिकार के लिये मिरगी । हाथी गहरे जंगलों में झुंड बाँधकर रहते हैं और मनुष्य की तरह एक बार में एक बच्चा देते हैं । हाथी की बाढ़ १८ से २४ वें वर्ष तक जारी रहती है । पाले हुए हाथी सौ वर्ष से अधिक जीते हैं । जंगली और भी अधिक जीते होंगे । हिंदुस्तान में हाथी रखने की रीति अत्यंत प्राचीन काल से है । प्राचीन समय में राजाओं के पास हाथियों की भी बड़ी बड़ी सेनाएँ रहती थीं जो शत्रु के दल में घुसकर भयंकर संहार करती थीं । हाथी रखना अमीरी का बड़ा भारी चिह्न समझा जाता है । अफ्रिका के जंगली इसका मांस भी खाते हैं । हाथी पकड़ने के कई उपाय हैं । अधिकतर गड्ढा खोदकर हाथी फँसाए जाते हैं । यौ॰—हाथीखाना । हाथीनाल । हाथीदाँत । हाथीनशीन । हाथीपाँव । मुहा॰—हाथी सा=बहुत मोटा । अत्यंत स्थूलकाय । हाथी की राह=आकाशगंगा । डहर । (दरवाजे पर) हाथी झूमना= अत्यंत ऐश्वर्यशाली होना । बहुत अमीर होना । हाथी पर चढ़ना=बहुत अमीर होना । हाथी पर चढ़ाना=अत्यंत आदर संमान करना । हाथी बाँधना=बहुत अमीर होना । जैसे,—तुम्हीं बेईमानी करके हाथी बाँध लोगे ? निशान का हाथी=सेना या जुलूस में वह हाथी जिसपर झंडा और डंका रहता है । हाथी के संग गाँड़े खाना=बलवान की बराबरी करना ।

हाथी पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ हाथ+ई] हाथ का सहारा । करावलंब । उ॰—दस्तगीर गाढ़े कर साथी । वह अवगाह दीन्ह तेहि हाथी । —जायसी (शब्द॰) ।