मुहब्बत

विक्षनरी से

मुहब्बत का अर्थ है प्यार, करीबी, दोस्ती । इसका मूल है अरबी का हबीब शब्द जिसका अर्थ है दोस्त, साथी।

पर्यायवाची

अनुवाद

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मुहब्बत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] प्रीति । प्रेम । प्यार । चाह । मुहा॰—मुहब्बत उछलना = प्रेम का आवेश होना ।

२. दोस्ती । मित्रता ।

३. इश्क । लगन । लौ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रखना । यौ॰—मुहब्बतनामा = (१) प्रेमपत्र । प्रेमी या प्रेमिका का पत्र । (२) मित्र या प्रियजन का पत्र ।