लड्डू

विक्षनरी से
लड्डू

हिन्दी

संज्ञा

लड्डू पु॰

  1. एक छोटी गोली मिठाई


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

लड्डू संज्ञा पुं॰ [सं॰ लडडुक] गोल बँधी हुई मिठाई । मोदक । विशेष—लड्डू कई प्रकार के और कई चीजों के बनते हैं । जैसे,— बेसन के लड्डू खोए के लड्डू, बेसन की बुंदिया के लड्डू जो बाबर के लड्डू और मोतीचूर कहलाते हैं । मुहा॰—(मन के)लड्डू खाना या फोड़ना = व्यर्थ किसी बड़े लाभ की कल्पना करना जिसका होना बहुत कठिन हो । लड्डू खिलाना = उत्सव मनाना । दावत करना । लड्डू मिलना = कोई अच्छा लाभ होना । जैसे,—वहाँ जाने से क्या लड्डू मिल गया ? लड्डू बँटना = लाभ या प्राप्ति होना । जैसे,—वहाँ क्या लड्डू बँटता है ? ठग के लड्डू खाना = पागल होना । नासमझी करना । होश हवाश में न रहना । विशेष—पहले ठग लोग मुसाफिरों को धोखे से मादक वस्तु या विष मिला लड्डू खिला देते थे; और जब वे बेहोश हो जाते थे, तब उनका माल लूट लेते थे ।