विलाप
दिखावट
विलाप का अर्थ होता है रुदन।
उदाहरण
- अश्वत्थामा के द्वारा अपने पुत्रों की हत्या होने पर द्रौपदी विलाप करने लगी।
मूल
- विलाप संस्कृत मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
- क्रन्दन
- रोना
- शोक
संबंधित शब्द
हिंदी में
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
विलाप संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. बिलख बिलखकर या विकल होकर रोने की क्रिया । रोकर दुःख प्रकट करने की क्रिया । क्रंदन । रूदन ।
२. शोक व्यक्त करना । रंजीदा होना ।