व्याकुल
दिखावट
व्याकुल का अर्थ होता है बेकल।
उदाहरण
- श्री कृष्ण के विरह में गोपियाँ व्याकुल हो जाती थीं।
- प्यास से व्याकुल माता-पिता के लिये जल लाने के लिये श्रवण कुमार नदी तट पर गया।
- मनुष्य को मृत्यु के आने पर भयभीत तथा व्याकुल नहीं होना चाहिये।
मूल
- व्याकुल शब्द आकुल शब्द में व्य उपसर्ग लगा कर बनाया गया है।
अन्य अर्थ
- उद्विग्न
- व्यग्र
- बेकल
- बेचैन (उर्दू)
संबंधित शब्द
- व्याकुलता
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
व्याकुल संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह जो भय या दुःख के कारण इतना घबरा गया हो कि कुछ समझ न सके । बहुत घबराया हुआ । विकल ।
२. जिसे किसी बात की बहुत अधिक उत्कंठा या कामना हो ।
३. कातर ।
४. वह जो इधर उधर चलता, दमकता या हिलता डुलता हो । (को॰) ।
५. वह जो किसी से आवृत वा पूरित हो (को॰) । यौ॰—व्याकुलचित=व्याकुलचेता । व्याकुलमना । व्याकुललोचन ।