हिंदुस्तान
दिखावट
नामवाचक संज्ञा
हिंदुस्तान पु॰
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
हिंदुस्तान संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ हिंदोस्तान]
१. भारतवर्ष । विशेष दे॰ 'हिंद' ।
२. भारतवर्ष का उत्तरीय मध्य भाग । विशेष—भारतवर्ष का यह भाग दिल्ली से लेकर पटना तक और दक्षिण में नर्मदा के किनारे तक माना जाता है । यह खास हिंदुस्तान कहा जाता है । पंजाब, बंगाल, महाराष्ट्र आदि के निवासी इस भूभाग को प्रायः हिंदुस्तान और यहाँ के निवासियों को हिंदुस्तानी कहा करते हैं ।