सामग्री पर जाएँ

झूठ

विक्षनरी से

संज्ञा

लुआ त्रुटि मॉड्यूल:links/templates में पंक्ति 30 पर: The parameters "1" are required.।

  1. बात जो सच नहीं है

अनुवाद

विशेषण

  1. सच नहीं होना

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

झूठ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अयुक्त, प्रा॰ अजुत्त अथवा देशी झुठ्ठ] वह कथन जो वास्तविक स्थिति के विपरीत हो । वह बात जो यथार्थ न हो । सच का उलटा । क्रि॰ प्र॰— करना । — बोलना । मुहा॰— झूठ सच करना= निंदा करना । शिकायत करना । झूठ का पुल बाँधना= लगातार एक के बाद एक झूठ बोलते जाना । झूठ सच जोड़ना= दे॰ 'झूठ सच कहना' । यौ॰— झूठ का पुतला= भारी झूठा । एकदम असत्य बातें कहने— वाला । झूठमूठ । झूठसच ।

झूठ ^२ वि॰ [हिं॰] दे॰ 'झूठा' ।—(क्व॰) । उ॰— मुख संपति दारा सुत हय गय झूठ सबै समुदाइ । छन भंगुर यह सबै स्याम बिनु अंत नाहिं सँग जाइ ।— सूर॰, १ ।३१७ ।

झूठ ^३ † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ जूठ] दे॰ 'जूठन' ।